ट्रोल के 'सस्ती' कहने पर भड़कीं तापसी पन्नू, बोलीं- देश बुरे दौर से गुजर रहा है और तुम...
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक यूजर को ट्विटर पर ही फटकार लगाई है. एक यूजर ने उन्हें 'सस्ती' बोल दिया था. तापसी ने यूजर को फटकार लगाते हुए कहा कि जबतक देश में सबकुछ सामान्य नहीं हो जाता तब तक अपनी ये बाहियाद बातें ने करें.
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों की मदद के लिए आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स आगे आ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. एक्ट्रेस तापसी भी जरूरतमंदों के लिए ट्वीट कर रही हैं, लेकिन इस बीच वह एक ट्विटर पर यूजर पर भड़क गईं.
दरअसल, तापसी पन्नू ने लोगों की मदद के लिए दर्जनों ट्वीट किए. इस दौरान एक यूजर ने उन्हें 'सस्ती' बोल दिया. इस शब्द को कंगना रनौत और उनके सपोर्टर्स अक्सर तापसी पन्नू के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. देश के इस बुरे दौर में ऐसे ट्रोल करने की कोशिश करने वाले यूजर को 'सस्ती' बोलना भारी पड़ गया. तापसी ने उसकी वहीं लताड़ लगा दी.
हालात सामान्य होने तक चुप रहो
तापसी पन्नू ने लिखा,"क्या तुम चुप हो सकते हो! अगर इस वक्त तुम ये सब कहना चाहते तो तो तब तक रुक जाओ जब तक देश आराम से सांस नहीं लेने लगता और इसके बाद तुम अपनी बाहियाद बातें कर लेना. तब तक तुम मेरी टाइमलाइन पर अपनी बकवास बातें नहीं करना और जो मैं कर रही हूं वो मुझे करने दो!"
यहां देखिए तापसी पन्नू का जवाब
यूजर ने डिलीट किया ट्वीट-
तापसी के इस जबाव के बाद यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन हम बताते हैं कि यूजर ने अपने ट्वीट में ये लिखा था,"अपनी कार दे दो पन्नु... सब काम ट्विटर पर करोगी... बकेती करवा लो इस सस्ती माल से.."
तापसी ने कंगना को कहा थैंक्यू
आपको बता दें कि तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कंगना रनौत को थैंक्यू कहती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल, इस साल तापसी को उनकी फिल्म 'थप्पड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद तापसी ने स्टेज पर स्पीच दी और कुछ लोगों को थैंक्यू कहा.
कंगना ने की सराहना
तापसी की लिस्ट में जान्हवी कपूर, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कंगना रनौत का नाम भी शामिल था. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना को भी टैग किया है, जिसके बाद कंगना ने लिखा- 'थैंक्यू तापसी, तुम फिल्मफेयर अवॉर्ड हकदार हो. तुमसे ज्यादा इस अवॉर्ड को कोई भी डिज़र्व नहीं करता.'
ये भी पढ़ें-
Oscar 2021: ‘नोमैडलैंड’ ने बेस्ट फिल्म सहित तीन बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए
Videos: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया ने शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल के साथ शेयर किया ये वीडियो