Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe के बारे में किया खुलासा, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी
तापसी पन्नू ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं. तापसी लंबे समय से मैथियास बोए के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस वजह से इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं करना चाहती थी. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहता हूं."
![Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe के बारे में किया खुलासा, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी Taapsee Pannu revealed about boyfriend Mathias, know about her wedding plan Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe के बारे में किया खुलासा, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/196185a395d56c8ed310d1bc89fce656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं. तापसी लंबे समय से मैथियास बोए के साथ रिलेशनशिप में हैं. तापसी ने खुलासा किया कि उन्होंने मैथियास बोए के साथ अपने संबंधों के बारे में सार्वजनिक बयान क्यों नहीं दिया.
उन्होंने कहा, "मैं इस वजह से इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं करना चाहती थी. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहती हूं. मैं हमेशा उन लोगों के साथ एक तस्वीर शेयर करती हूं जो मेरे लिए मायने रखते हैं और मैथियास के लिए भी ऐसा ही किया. वह मेरी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है."
तापसी ने अपनी शादी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "यदि मैं कर लेती हूं, तो शायद मैं कम फिल्में करने के बारे में सोचूंगी. साल में पांच-छह के बदले दो-तीन फिल्में करूंगी. तभी मेरे पास अपनी लाइफ को एन्जॉय करने का समय मिलेगा.'' आपको बता दें कि तापसी और मैथियास को साल 2020 में मालदीव वैकेशन पर एक साथ स्पॉट किया गया था.
जल्द इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी
तापसी की पिछली फिल्म थप्पड़ थी जिसके लिए फिल्मफ़ेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी दिया गया. तापसी की आनेवाली फिल्मों में 'शाबाश मिठू', 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' जैसी फ़िल्में हैं. हाल ही में तापसी ने अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा की शूटिंग पूरी की है औऱ अब वो अपने आने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. तापसी और मैथियास बोए का सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ खास अंदाज देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में यह कपल शादी के बंधन में बंध सकता है.
ये भी पढ़ेंः-
देसी अंदाज में Shehnaaz Gill ने लगाए ठुमके, बोलीं- मैंनू देवर दे ब्याह विच नच लैन दे
विवादों से घिरे Indian Idol की अब तक दमन में हो रही थी शूटिंग, इस वजह से वापस घर लौट आई पूरी टीम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)