Taapsee Pannu On Nepo Kids: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई बार बहस छिड़ चुकी है. कई आउटसाइडर्स कलाकारों ने इसपर विरोध जताया है. लेकिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू नेपो किड्स को लेकर अलग सोच रखती हैं. तापसी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें नेपो किड्स की एक आदत बहुत पसंद है. उन्होंने बताया कि नेपो किड्स में आउटसाइडर्स से ज्यादा यूनिटी है.


एएनआई से बात करते हुए तापसी पन्नू ने कहा- 'ये कई दूसरे लोगों से अलग राय है. एक बात जो उन लोगों के बारे में अच्छी है जिनके पेरेंट्स या सिबलिंग या फैमिली का कोई भी मेंबर इंडस्ट्री में है, सो-कॉल्ड नेपोटिज्म वाले लोग या वे लोग जिनके बारे में वे कहते हैं कि वे नेपोटिज्म के जरिएन इंडस्ट्री में आए हैं, एक बहुत अच्छी बात जो मैंने उनसे सीखी है.'



'एक-दूसरे से आगे निकलने के आदी हैं...'
तापसी ने आगे कहा- 'उनसे ये सीखने को मिलता है कि कैसे एक साथ रहना है, एकजुट रहना है और एक दूसरे का सपोर्ट करना है. हममें से बहुत से लोगों के पास, बाहर से आए लोगों के पास एक-दूसरे के लिए ये उतना नहीं है जितना उनके पास एक-दूसरे के लिए है. हम संघर्ष करने, दौड़ने और एक-दूसरे से आगे निकलने के आदी हैं.' 



नेपो किड्स में हैं ये क्वालिटी
एक्ट्रेस ने कहा- 'हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं, जब हम एक-दूसरे की फिल्में देखेंगे तो एक-दूसरे को मैसेज करेंगे. लेकिन अगर अच्छी फिल्म हो या बुरी फिल्म हो, उस शख्स के साथ खड़े होने के लिए, वो वाली जो वाइब है ना, ये हम बाहरी लोगों के मुकाबले इंडस्ट्री के बच्चों में ज्यादा है. कभी-कभी अंदर ही अंदर हम महसूस करेंगे सिर्फ एक-दूसरे के बारे में इनसिक्योर है.'



'लेकिन मैंने जो एकता देखी है... '
तापसी पन्नू कहती हैं- 'जैसा कि मैंने कहा, मानसिकता ही बन गई है कंपीटीशन की. लेकिन मैंने जो एकता देखी है... वे एक-दूसरे के साथ खड़े रहें या एक-दूसरे के लिए मौजूद रहें. अपने पर्सनल एक्सपीरियंस में मैंने देखा है कि उनके पास हमसे कहीं ज्यादा है और ये एक चीज है, अगर नहीं है तो हम उनसे अच्छे तरीके से ले सकते हैं.'






नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'फिर आई हसीन दिलरुबा'
बता दें कि तापसी पन्नू इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 9 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी.


ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड