क्या Taapsee Pannu कभी Kangana Ranaut से दोबारा बात करेंगी? सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं-'प्रॉब्लम उसे है...'
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच कुछ साल पहले जंग छिड़ गई थी. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान 'पिंक' एक्ट्रेस तापसी ने बताया कि वे कंगना से दोबारा बात करेंगी या नहीं.
![क्या Taapsee Pannu कभी Kangana Ranaut से दोबारा बात करेंगी? सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं-'प्रॉब्लम उसे है...' Taapsee Pannu reveals if she will ever talk again to Kangana Ranaut or not after her sasti copy comment controversy क्या Taapsee Pannu कभी Kangana Ranaut से दोबारा बात करेंगी? सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं-'प्रॉब्लम उसे है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/708f8b6171a73c33efe310c04c18829d1679024112455209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच बी टाउन में नेपोटिज्म को लेकर कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी. उनकी इस वॉर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं कंगना की बहन रंगोली के तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहे जाने के बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच झगड़ा और बढ़ गया था. वहीं एक नए इंटरव्यू में तापसी ने खुलासा किया कि क्या वह कभी कंगना से बात करेंगी या नहीं?
क्या तापसी कभी कंगना से करेंगी बात?
द लल्लनटॉप को दिए एक नए इंटरव्यू में तापसी ने कंगना और उनकी बहन रंगोली द्वारा उन पर किए गए 'सस्ती कॉपी' वाली कमेंट के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह कंगना के कमेंट और इस बारे में बात करने के बाद शॉक्ड थीं कि क्या वह कभी कंगना से बात करेंगी. तापसी ने आगे कहा , “ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती. लेकिन अगर कोई ऐसी सिचुएशन आती है जहां वह मेरे सामने होती हैं तो मैं जाकर हैलो कहूंगी. मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है प्रॉब्लम उसे है तो उसकी मर्जी.” एक्ट्रेस ने ये भी कहा, "वह बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं और जब उन्होंने 'सस्ती कॉपी' कहा तो मैंने इसे एक तारीफ के रूप में लिया."
क्यों छिड़ी थी तापसी और कंगना के बीच जंग?
साल 2019 में रंगोली ने ट्वीट किया था, “कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के अपनी दुकान चलाते हैं लेकिन प्लीज ध्यान दें वे ट्रेलर की तारीफ में उनके नाम को मेंशन भी नहीं करते हैं. आखिरी बार मैंने सुना है कि तापसी जी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना होगा.”
तापसी और कंगना ने कई शानदार फिल्में की हैं
बता दें कि तापसी ने साल 2010 में टॉलीवुड के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 2013 की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं कंगना को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन दो दशक हो गए हैं. उन्होंने 2006 की फिल्म गैंगस्टर के साथ अपने एक्टिंह करियर की शुरुआत की थी. दोनों एक्ट्रेस ने ही अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आएंगी. वहीं कंगना ने 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. उनकी सोलो डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म 'इमरजेंसी' भी रिलीज होने को तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)