(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस फिल्म के चलते तापसी पन्नू की ‘दिल जंगली’ की तारीख बदली
'अय्यारी' के निर्माता नीरज पांडे और जयंतीलाल गडा ने एक संयुक्त बयान में कहा, "इस इंडस्ट्री में, एक-दूसरे की मदद जरूरी है और यह एकजुटता लंबे समय तक काम आती है."
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब ये 16 फरवरी की बजाय 9 मार्च को रिलीज होगी. 'पद्मावत', 'पैडमैन' और इसके बाद 'अय्यारी' की रिलीज की तारीख में बदलाव के बाद, पूजा एंटरटेंमेंट ने तापसी पन्नू-साकिब सलीम स्टारर फिल्म को लेकर ये फैसला लिया है.
फिल्म के निर्माताओं ने बताया, "दोनों फिल्मों 'अय्यारी और 'दिल जंगली' के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है." 'अय्यारी' के निर्माता नीरज पांडे और जयंतीलाल गडा ने एक संयुक्त बयान में कहा, "इस इंडस्ट्री में, एक-दूसरे की मदद जरूरी है और यह एकजुटता लंबे समय तक काम आती है."
So a little more wait and we shall be there :) #DilJuunglee on 9th March 2018 now ! https://t.co/A5JEGaiev3
— taapsee pannu (@taapsee) February 9, 2018
उन्होंने कहा, "हम सराहना करते हैं कि पूजा फिल्म्स और वाशु भगनानी ने 'दिल जंगली' की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. सभी फिल्मों को थिएटर में सही जगह की जरूरत होती है और फिल्म निर्माताओं से बेहतर और कोई यह नहीं समझ सकता."
भगनानी ने कहा, "निर्माता और एक निर्देशक के लिए एक फिल्म उनके बच्चे की तरह होती है और हम अपने बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं. एक निर्माता के तौर पर मैं बॉक्स ऑफिस पर दबाव को समझता हूं और अन्य निर्माताओं के साथ खड़ा होना जरूरी है."
उन्होंने कहा, "सभी के लिए पर्याप्त होना चाहिए, इसलिए हम फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर 9 मार्च कर रहे हैं, जिससे हमारी फिल्म के साथ ही सभी फिल्में दर्शकों तक पहुंचे."