Taapsee Pannu On Pay Parity: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है. अमिताभ बच्चन के साथ बदला से लेकर उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी तक में नजर आईं. हाल ही में तापसी ने खुलासा किया कि सुपरस्टार्स की फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें बहुत बड़ी फीस नहीं दी गई. एक्ट्रेस ने ये दावा भी किया कि फिल्म में हीरोइन कौन होगी, ये खुद हीरो ही तय करते हैं.


इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक हालिया इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा- 'मजेदार बात ये है कि लोग सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए जुड़वा या डंकी जैसी फिल्में करती हूं, जिससे मुझे बहुत ज्यादा पमेंट मिलती है. लेकिन नहीं हकीकत इससे उलट है. मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पेमेंट मिलती है जो मेरी वजह से सुर्खियों में रहती हैं, जैसे कि हसीन दिलरुबा.'



'हीरो ही तय करते हैं कि फिल्मों कूी हीरोइन'
तापसी ने आगे कहा- 'दूसरी फिल्में मुझे ज्यादा फीस नहीं देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे उस तरह की फिल्म में शामिल करके एक एहसान कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि पहले से ही एक बड़ा हीरो मौजूद है तो हमें उसके लिए किसी और की क्या जरूरत है? मैं इस तरह की मेंटैलिटी से मैं रोज लड़ती हूं. अब तो यहां तक ​​कि दर्शक भी जानते हैं कि हीरो ही तय करते हैं कि उनकी ज्यादातर फिल्मों हीरोइन कौन होगी, जब तक कि आपके पास एक बहुत बड़ा, सुपर सक्सेसफुल डायरेक्टर न हो जिसके पास अपनी खुद की ऑडियंस हो. फिर चाहे कुछ भी हो डायरेक्टर फैसला लेगा.' 



ट्रेंड के हिसाब से हीरोइन चुनते हैं हीरो? 
'हसीन दिलरुबा' एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'लेकिन 75 प्रतिशत बार, हीरोइन कौन होगी, इस पर हीरो का ही बड़ा दखल होता है. अब जाहिर है हीरो किसी ऐसे शख्स को चाहेगा जो ज्यादा ट्रेंड में हो, कोई ऐसा शख्स जो इस समय ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींच रहा हो. कुछ इनसिक्योर हैं, वे सोचते हैं कि मुझे किसी ऐसे शख्स को चुन लेना चाहिए जो मुझ पर हावी न हो जाए.'


ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: 'भूल भुलैया 3' ने भुलाई कार्तिक आर्यन की सभी फिल्में, वर्ल्डवाइड पहले दिन की किया तगड़ा कलेक्शन