मुम्बई : उत्तर प्रदेश की दो मशहूर बुजुर्ग महिला शार्प शूटर्स - चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' में प्रकाशी तोमर का रोल निभा रहीं तापसी पन्नू इस फिल्म‌ को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो इस फिल्म में अपने किरदार को 'पिंक' और 'मुल्क' से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानती हैं.


मीडिया से आज बात करते हुए तापसी ने कहा, "ये मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल रहा. इससे बड़ा चैलेंज तो वो भी नहीं था, जब मैंने सोचा कि चलो एक्टिंग करके देखते हैं! ये बहुत चैलेंजिंग चीज कर ली है मैंने. मगर मुझे अफसोस नहीं है, बल्कि इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. टीजर का रेस्पॉन्स देखने के बाद एक्साइमेंट का लेवल और भी बढ़ चुका है. अब लग रहा है कि दीवाली जल्द ही आ जाए!" उल्लेखनीय है कि 'सांड की आंख' का टीजर कल ही जारी किया गया है.





सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर तापसी ने कहा, "मतलब कि यू मैटर. अगर आप ट्रोल होते हैं तो इसका मतलब है आप मैटर करते हैं. अगर आप ट्रोल नहीं हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि कोई भी आप पर टाइम और एनर्जी खर्च नहीं करना चाहता है."


हाल ही में वरुण धवन ने 'सांड की आंख' के टीजर की तारीफ करते हुए फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी की तारीफ की थी. ऐसे में तापसी ने वरुण को लिखा था कि वरुण ने उनकी और भूमि की तारीफ की क्यों नहीं की? इसपर पूछे जाने पर तापसी ने कहा कि उन्होंने जब वरुण को इस बारे में याद दिलाया, तो उन्होंने दोनों का नाम लिया.





माना जा रहा है कि तापसी ने अपने इस इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा है. कंगना की बहन रंगोली ने बीते दिनों इस अंदाज में वरुण धवन को निशाने पर लिया था साथ ही तापसी को भी बुरा भला कहा था. इससे जुड़े सवाल पर तापसी ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, "आपने‌ कोई और जवाब देखा होगा. मैंने ये जवाब वरुण को दिया था." तापसी ने ये भी कि कहा कि शायद मैं उनके लिए मैटर करती हूं, तभी उन्होंने उनके बारे में ऐसा (भला-बुरा) लिखा होगा.


तापसी ने बताया कि वो अनुभव सिन्हा के साथ जल्द एक फिल्म की शूटिंग खत्म करने का बाद नवंबर/दिसंबर में अनुराग कश्यप के निर्देशन में एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.