तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की पुरानी Video शेयर कर साधा निशाना, स्टारकिड्स का लेती दिख समर्थन
तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है. इस वीडियो में कंगना रनौत एक इंटरव्यू में स्टारकिड्स और नेपोटिज्म का बचाव करती नजर आ रही हैं और उनका समर्थन कर रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया जिसके बाद से वो लगाकार विवादों में हैं. इस इंटरव्यू में कंगना रनौत ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी निशाना साधा. इसी क्रम में अब तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है. इस वीडियो में कंगना रनौत एक इंटरव्यू में स्टारकिड्स और नेपोटिज्म का बचाव करती नजर आ रही हैं और उनका समर्थन कर रही हैं.
तापसी पन्नू ने एक अन्य ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''ओ.. सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो इसे समझना थोड़ा आसान है. हो गया सोल्व, सिंपल. अब सब अच्छा है हमारी टैरेटरी में और उनकी टैरेटरी मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार.''
इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खूब लड़ी मर्दानी कविता की कुछ पंक्तियां शेयर की थी. उन्होंने लिखा, ''बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी. मैं अपना केस यहीं खत्म करती हूं.''
Ooooooooh. Saara kasoor yeh quota system ka hai! Chalo this was simple to understand . Ho gaya solve. Simple. All good now in our ‘territory’ or their ‘territory’ matlab jiski bhi hai aap samajh jao yaar. https://t.co/hPiOixDWi5
— taapsee pannu (@taapsee) July 21, 2020
तापसी पन्नू ने इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को समर्थन करते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें वो कंगना से जुड़े एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया करती दिख रही हैं.
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। I rest my case here 🙏🏼
— taapsee pannu (@taapsee) July 21, 2020
इससे पहले तापसी पन्नू ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा था कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती बल्कि कमाई जाती है. तापसी ने लिखा, "कोई भी फिल्म सोलो फिल्म नहीं होती है, कोई भी कलाकार छोटा-मोटा कलाकार नहीं होता है. एक फिल्म पूरी टीम की मेहनत से बनती है जिसमें सभी विभाग, सभी कलाकार शामिल होते हैं. सपोर्टिग कास्ट के समर्थन के बिना मुख्य चरित्र कुछ भी नहीं है. इज्जत कमाई जाती है, आदेश करने से नहीं मिलती है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

