बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया जिसके बाद से वो लगाकार विवादों में हैं. इस इंटरव्यू में कंगना रनौत ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी निशाना साधा. इसी क्रम में अब तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है. इस वीडियो में कंगना रनौत एक इंटरव्यू में स्टारकिड्स और नेपोटिज्म का बचाव करती नजर आ रही हैं और उनका समर्थन कर रही हैं.


तापसी पन्नू ने एक अन्य ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''ओ.. सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो इसे समझना थोड़ा आसान है. हो गया सोल्व, सिंपल. अब सब अच्छा है हमारी टैरेटरी में और उनकी टैरेटरी मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार.''


इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खूब लड़ी मर्दानी कविता की कुछ पंक्तियां शेयर की थी. उन्होंने लिखा, ''बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी. मैं अपना केस यहीं खत्म करती हूं.''





तापसी पन्नू ने इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को समर्थन करते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें वो कंगना से जुड़े एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया करती दिख रही हैं.





इससे पहले तापसी पन्नू ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा था कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती बल्कि कमाई जाती है. तापसी ने लिखा, "कोई भी फिल्म सोलो फिल्म नहीं होती है, कोई भी कलाकार छोटा-मोटा कलाकार नहीं होता है. एक फिल्म पूरी टीम की मेहनत से बनती है जिसमें सभी विभाग, सभी कलाकार शामिल होते हैं. सपोर्टिग कास्ट के समर्थन के बिना मुख्य चरित्र कुछ भी नहीं है. इज्जत कमाई जाती है, आदेश करने से नहीं मिलती है."