दुनिया की सबसे पॉपुलर पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्वीट से देश में हंगामा हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी धड़े में बंट गए हैं. कई सेलेब रिहाना को इस प्रोपेगेंडा से दूर रहने की नसीहत दे रहे हैं, तो कई सेलेब उनके ट्वीट की सराहना कर रहे हैं. अब रिहाना के ट्वीट का समर्थन करने वाली तापसी पन्नू ने एक और ट्वीट किया है.


इस ट्वीट के जरिए तापसी पन्नू ने उन लोगों पर तंज कसा है, जो रिहाना के ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें नसीहतें दे रहे हैं. तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर एक ट्वीट से किसी कि एकता डगमगाती है, एक मजाक से किसी का विश्वास डगमगाता है और एक शो से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो उन्हें अपनी व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए.


अपना वैल्यू सिस्टम मजबूत करें


तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में लिखा," अगर एक ट्वीट से आपकी एक भंग होती है, एक जॉक से आपका विश्वास डगमगाता है या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाएं भंग होती है, तो यह सिर्फ आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने पर काम करना चाहिए न कि अन्य लोगों के लिए 'प्रोपेगेंडा टीचर'." तापसी ने अपने इस ट्वीट से कई लोगों विवादित लोगों का समर्थन किया है.


यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-





ट्वीट से किया कई लोगों का समर्थन


तापसी पन्नू ने अपने इस एक ट्वीट के जरिए कॉमेडियन कुणाल कामरा, वेब सीरीज तांडव और रिहाना का समर्थन किया है. 'तांडव' के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं. हालांकि मेकर्स ने लिखित में माफी भी मांगी है. अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने कंगना रनौत पर भी निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें-


Farmer's Protest: सरकार का साथ देखकर आलोचनाओं से घिरे सुनील शेट्टी, अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब


किसान आंदोलन को लेकर हुई बहस, अब इस शर्त पर दिलजीत दोसांझ से माफी मांगेंगी कंगना रनौत