कंगना रनौत ने कहा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस, अब भड़की तापसी पन्नू ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत एक बार फिर आमने-सामने हो गई हैं. तापसी ने कंगना के कई आरोपों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी भी फिल्म को मूवी माफिया गैंग ने प्रोड्यूस नहीं किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उन्होंने बॉलीवुड में मूवी माफिया से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बारे में बात की. अपने बयानों से एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया. आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, महेश भट्ट सहित कई लोगों के बारे में बात की. इसके साथ ही कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को भी आड़े हाथ लिया और उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया.
कंगना ने कहा था कि अगर तापसी और स्वरा करन की फेवरेट हैं तो अभी तक बीग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं? कंगना रनौत के इस बयान पर तापसी पन्नू ने रिएक्शन दिया है. तापसी ने कहा, "सबसे पहले, मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिन्हें इनमें से किसी गैंग ने प्रोड्यूस किया है, जिन्हें वह टारगेट कर रही हैं. मैंने कहीं जिक्र नहीं किया कि मैं करन जौहर या किसी और को पसंद करती हूं, लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा की में उनसे नफरत करती हूं. तो ऐसा नहीं है कि आप जिससे नफरत करता है, सामने वाला भी उससे नफरत करें?मुझे नहीं लगता कि मैं करन को हाय, हैलो और थैंक्यू से ज्यादा जानती हूं. इसलिए यह लॉजिकल कैसे हुआ?"
एक साल में चार फिल्में
तापसी पन्नू ने कंगना के एक सवाल का पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काम क्यों नहीं मिलता? इस पर तापसी ने कहा,"मैं पिछले तीन साल से साल में चार फिल्में कर रही हूं और इस वक्त पांच फिल्मों का ऐलान होना हैं. तो कौन कहता है कि मुझे ज्यादा काम नहीं मिलता. मैंने फैसला किया है कि अपने करियर को धीमा और बेहतर रखूं और ऐसा हो भी रहा है."
किसी की मौत का सहारा नहीं लेती
तापसी ने आगे कहा कि उनकी पिछली किसी भी फिल्म और आने वाली फिल्म को किसी मूवी माफिया ने प्रोड्यूस नहीं किया है. मूवी माफिया और नेपोटिज्म पर बोलने के बाद तापसी ने कंगना पर निशाना साधा और कहा निजी बदले के लिए किसी की मौत का सहारा नहीं लिया जाता. उन्होंने कहा कि मैं किसी की मौत का सहारा लेकर अपनी निजी दुश्मनी नहीं निभाती. इंडस्ट्री ने मुझे पहचान और रोजगार दिया है, मैं इसका मजाक नहीं बनाती. मेरा भी अपना संघर्ष है और इसकी वजह दिखाती हूं और उसके साथ डील करती हूं.
क्यों मुंबई में चीजों को अलग और डरावनी बता रही हैं टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी, जानें