नई दिल्ली: आज देर शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में घुसकर कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला किया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं. एम्स ट्रॉमा सेंटर के मुताबिक इस हमले में 18 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर लाया गया है.
इस घटना को लेकर जेएनयू प्रशासन ने कहा कि लाठी-डंडे लिए नकाबपोश शरारती तत्व आस-पास घूम रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस बुलाई गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दो दिनों से दो समूहों के बीच तनाव चल रहा था. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर पुलिस ने आज परिसर में प्रवेश किया है.
मौजूदा हालात को देखते हुए बॉलीवुड से प्रतिक्रिया आने लगी है. अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस मामले पर ट्वीट करते दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट की सीरीज में लिखा, ''हम जिस तरह की परिस्थिति में हम रह रहे हैं, जहां हमारी भविष्य गढ़ा जा रहा है. यह परिस्थिति हमेशा के लिए डरावनी होती जा रही है. यह ऐसा नुकसान है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.''
अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने बड़े ही ज़हीन अंदाज़ में जेएनयू में मौजूदा हालात में तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ''दिल और दिमाग की रेस में सिर्फ छह मिनट का अंतर है. दिल अगर पहले काम करना बंद करता है तो उसके रुकने के बाद दिमाग के पास भी सिर्फ छह मिनट रह जाते, खत्म तो वह भी होगा. हम शायद इस वक्त उस मध्यांतर में हैं.''
बता दें इस वक्त जेएनयू के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये लड़ाई दो गुटों के बीच हुई है. हालांकि छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि ये हमला एबीवीपी के लोगों ने किया है. बता दें कि हमलावर लाठी डंडों के साथ आए और छात्रों को पीटा. इस हमले में प्रोफेसर सुचारिता सेन को भी चोट लगी है.