गुपचुप शादी रचाने के बाद Taapsee Pannu पहली बार हुईं स्पॉट, पैपराजी को किया इग्नोर, वीडियो वायरल
Taapsee Pannu: तापसी शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं. इस दौरान तापसी बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को देखकर उन्हें बिल्कुल नजरअंदाज किया.
![गुपचुप शादी रचाने के बाद Taapsee Pannu पहली बार हुईं स्पॉट, पैपराजी को किया इग्नोर, वीडियो वायरल taapsee pannu spotted first time after her secret wedding with mathias boe video viral गुपचुप शादी रचाने के बाद Taapsee Pannu पहली बार हुईं स्पॉट, पैपराजी को किया इग्नोर, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/2cc7060b930e3391c0443ba134aea0451712856132066618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu Mathias Boe: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग सीक्रेट शादी रचा ली थी. कपल के शादी के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. लेकिन तापसी और मैथियास की तरफ से शादी की कोई भी फोटोज नहीं शेयर की गई. कुछ दिन पहले ही तापसी ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी थी.
शादी रचाने के बाद तापसी पन्नू पहली बार हुईं स्पॉट
हाल ही में तापसी शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं. इस दौरान तापसी बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को देखकर उन्हें बिल्कुल नजरअंदाज किया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद भी तापसी बिल्कुल पहले जैसी ही दिख रही हैं. वीडियो में तापसी बिना मेकअप के सिंपल लुक में किसी के काम से जाती हुई देखी गईं.
फोटो खिंचवाने से तापसी ने किया इनकार
अपनी शादी के बाद पहली बार तापसी को स्कर्ट के साथ ब्लैक टैंक टॉप और प्रिंटेड जैकेट पहने देखा गया. जैसे ही पैप्स ने उन्हें ईद की बधाई दी, उन्होंने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, 'आपको भी ईद मुबारक', लेकिन तापसी ने इसके अलावा पैपराजी को पूरी तरह से इग्नोर किया और फोटो खिंचवाने से भी इनकार कर दिया.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने अपने सीक्रेट वेडिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को उस तरह की जजमेंट के लिए खोलना चाहूंगी जैसा कि होता है. मैंने इसके लिए साइन अप किया है, मेरे पार्टनर या शादी में शामिल लोगों ने नहीं. इसीलिए मैंने इसे अपने तक ही रखा है.'
बता दें कि तापसी पन्नू और मैथियास बो 23 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च से शुरू हुआ था. इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखाई देने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)