Dobaaraa Film 2022: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है तापसी पन्नू की 'दोबारा', अब मेलबर्न के इस समारोह मिली जगह
Taapsee Pannu Dobaaraa: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म दोबारा इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म समारोह में लगातार अपनी छाप छोड़ रही है.
![Dobaaraa Film 2022: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है तापसी पन्नू की 'दोबारा', अब मेलबर्न के इस समारोह मिली जगह Taapsee Pannu Starrer Dobaaraa Film will be opening film at indian film festival of Melbourne Dobaaraa Film 2022: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है तापसी पन्नू की 'दोबारा', अब मेलबर्न के इस समारोह मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d26e2c5661dacf43e05e1a583e2bef611658482934_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anurag Kashyap Dobaaraa Film: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की जोड़ी फिल्म दोबारा से बहुत जल्द बडे़ पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. इतना ही नहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा भी हो चुकी है. ऐसे में रिलीज से पहले दोबारा (Dobaaraa) फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. अब खबर आ रही है कि तापसी पन्नू की दोबारा को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भी दिखाया जाएगा.
मेलबर्न में धूम मचाएगी दोबारा
गौतलब है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की दोबारा को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में ओपनिंग फिल्म का दर्जा मिला है. जिसके तहत ये फिल्म सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल अगले महीने 12 को मेलबर्न का यह भारतीय फिल्म फेस्टिवल रखा जाएगा, जिसमें तापसी पन्नू की दोबारा के प्रीमियर को दिखाया जाएगा. इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्म दोबारा लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है. दूसरी ओर हाल ही में फैंटासिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की दोबारा को प्रदर्शित किया जा चुका है.
इस दिन रिलीज होगी दोबारा
दरअसल तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा (Dobaaraa) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म, जो इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म समारोह में लगातार अपनी छाप छोड़ रही है. मालूम हो कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की दोबारा को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी रिलीज नहीं किया है. ऐसे में दोबारा की रिलीज डेट में भी फेरबदल देखा सकता है.
Pushpa 3: फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स, जानिए क्या है पूरा माजरा
Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)