मुंबई: फिल्म 'मुल्क' में तापसी पन्नू का वकील के तौर पर एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा. फिल्म में मजहबी कट्टरवाद और इस्लामिक आतंकवाद जैसे संजीदा विषय को उठाया गया है.‌ फिल्म में कुछ लोगों की करतूतों के लिए पूरी कौम को बदनाम करने की साजिशों पर भी तीखी टिप्पणी करने की कोशिश की गई है.


तापसी ने मुंबई में सोमवार को हुए 'मुल्क' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस ट्रेंड पर चिंता जताते हुए कहा, "मेरा मैनेजर एक मुस्लिम शख्स है, मेरा ड्राइवर और मेरा हाउस हेल्प भी एक मुस्लिम व्यक्ति है. अगर इन लोगों की मौजूदगी से मुझे किसी भी तरह कोई परेशानी होती, तो मैं दिन-रात बहुत ज्यादा डिस्टर्ब रहती. ये सभी मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा हैं और मेरी पूरी ज़िंदगी इन्हीं लोगों की वजह से चलती है. ऐसे में ये देखना काफी डिस्टर्बिंग है कि किसी खास धर्म को निशाना बनाया जाए... मेरे लिए शायद ये एक बहुत बड़ी वजह थी इस फिल्म को साइन करने की."


संजय दत्त की पत्नी मान्यता का अब तक का सबसे हॉट अंदाज आया सामने, सिंगापुर में मना रही हैं छुट्टियां


सोशल मीडिया की वजह से फैलती दशहत के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में तापसी ने कहा, "अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो मुझे ये भी समझ में नहीं आता कि लोग मुझे कितना पसंद कर रहे हैं और कितना नहीं कर रहे हैं क्योंकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन‌ की कई और वजहें भी होती हैं, किसी एक एक्टर की वजह से फिल्म नहीं चलती है.



सोशल मीडिया के दूसरे पक्ष के बारे में तापसी ने कहा, "नुकसान ये होता है कि अब मैं लोगों को गालियां सुनने के लिए आसानी से उपलब्ध हूं. लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है, मुझे कभी-कभी हंसने का मौका मिल जाता है, लोगों को हंसाने का मौका‌ मिल जाता है. मैं जैसे के साथ तैसा बिहेव करने पर यकीन नहीं करती हूं. ट्रोल्स को जो मेरे जवाब होते हैं, वो थोड़े मजाकिया होते हैं... मुझे कभी-कभी सरकास्टिक ह्यूमर दिखाने का मौका मिल जाता है."


पहली बार एक वकील का रोल निभाने के अनुभव के बारे में बोलते हुए तापसी ने कहा, "रिषी कपूर, रजत कपूर, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता जैसे सभी मंजे हुए कलाकारों के साथ ये सारे सीन्स करना और पांच लाइव कैमरा के बीच खड़े होकर एक एक-एक टेक में सीन्स करना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था."


इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं 'संजू' के ये Memes, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


तापसी को इस मौके पर अपनी फिल्म 'पिंक' की भी याद आई, जिसमें वो एक आरोपी के तौर पर कटघरे में खड़ी नज़र आई थीं. 'मुल्क' में वकील के लिए किसी फिल्मी किरदार से प्रेरणा लेने के सवाल पर तापसी ने कहा, "पिंक एक तरह से कोर्टरूम ड्रामा के लिए एक बेंचमार्क फिल्म बन चुकी है. ऐसे में अपने रोल के लिए मुझे सर्वाधिक प्रेरणा मैंने अमिताभ बच्चन से ली और उन्हें अपना बेंचमार्क मानते हुए अपने किरदार को निभाया."


Video: आकाश-श्लोका की सगाई में शाहरुख खान ने अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड की जमकर की खिंचाई


इस फिल्म में तापसी ने कोरियोग्राफी भी की है. इस बारे‌ में तापसी ने कहा, "कोरियग्राफी का आइडिया अनुभव सिन्हा का था। सर चाहते थे कि घर का माहौल कुछ ऐसा लगे कि घर के एक सदस्य का हम सब मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और ऐसा नहीं लगना चाहिए कि इसकी कोरियोग्राफी की गई है. मेरा जो ओपनिंग पैरा था, वो मैंने कोरियोग्राफ किया. इसी तरह नीना गुप्ता, मनोज पाहवा और बाकी सभी ने गाने का अपना-अपना हिस्सा कोरिग्राफ किया ताकि आपको ऐसा महसूस हो कि सचमुच में ही घर के सदस्य जश्न मना रहे हैं न कि ऐसा लगे कि बाहर के किसी कोरियोग्राफर के इशारों पर सिंक होकर हम सब नाच रहे हैं. जैसा मुझे जैसा बोला गया, मैंने गाने के बोल सुनकर वैसे परफॉर्म कर दिया."


प्रीति ने शेयर किया हॉट फोटो, कैप्शन में बताया, पति ने दिलाई ये नई अमेरिकन बिकनी


'मुल्क' का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और फिल्म 3 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.