लखनऊ:  अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा की थ्रिलर फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग शूरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बहु का किरदार निभाएंगी और एक वकील के रूप में दिखेंगी.


तापसी ने एक बयान में कहा, मनोरंजक फिल्म करके एक ब्रेक लेने के बाद मैं फिर से एक ऐसी फिल्म कर रही हूं, जिससे बहस शुरू होगी और फिल्म लोगों के दिलों को भी छुएगी.


उन्होंने आगे कहा, "यह एक सोशल थ्रिलर है और मैं इस फिल्म में विभिन्न कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार काम कर रहे हैं और ऐसी फिल्में मुझे एक कलाकार के रूप में निखरने का मौका देती हैं."


तापसी ने फिल्म के सेट से ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. फोटो में तापसी को अपने किरदार की लाइनों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है.


 





तापसी ने फोटो पर कैप्शन दिया, "इनका नाम आरती है.. पूरा नाम.. जल्द ही पता चलेगा, अगली फिल्म 'मुल्क'." इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.