बॉलीवुड पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा- 'अब हर कोई स्पाइ थ्रिलर फिल्म बना रहा है'
Taapsee Pannu On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स पर भड़ास निकाली है.
![बॉलीवुड पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा- 'अब हर कोई स्पाइ थ्रिलर फिल्म बना रहा है' Taapsee Pannu takes a dig at Bollywood Now everybody wants to do a spy thriller बॉलीवुड पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा- 'अब हर कोई स्पाइ थ्रिलर फिल्म बना रहा है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/8789e782747e81e2a9643dbabd49a4da1728997844767355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर बात करने से नहीं चूकती हैं. इसके साथ वो अपनी फिल्मों को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. तापसी ने अपने करियर में कई स्पाई फिल्में की हैं. तापसी ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में ज्यादा स्पाइ थ्रिलर फिल्म बनाने वालों पर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि कैसे अब सभी एक्टर्स स्पाइ थ्रिलर फिल्मों में काम करना चाहते हैं जिसे वो कई सालों पहले कर चुकी हैं.
तापसी ने न्यूज एक्स से खास बातचीत में इस बारे में बात की. तापसी पन्नू ने बताया कि कैसे उन्होंने स्पाइ थ्रिलर में काम किया, जब वे बॉलीवुड में पॉपुलर नहीं थे. उन्होंने बताया कि कैसे वो स्पाइ थ्रिलर का हिस्सा थीं, जब वे फैशन में नहीं थे.
तापसी पन्नू को आया गुस्सा
तापसी ने आगे कहा-अब, हर कोई स्पाइ थ्रिलर बना रहा है. मैंने इसे इतने साल पहले किया था कि अब अगर मैं इसे फिर से करूं तो यह बहुत अजीब लगता है. आप खुद को क्यों दोहरा रहे हैं? मैंने कुछ ऐसा किया है जो उस समय बहुत रिमार्केबल था, मैं इसे छूना और इसे फिर से खराब नहीं करना चाहती. अगर मुझे वास्तव में एक्शन थ्रिलर करना है, तो मैं बहुत क्लियर हूं कि मैं किसी और दुनिया में जाऊँगी.
तापसी पन्नू ने बेबी में एक स्पाइ का किरदार निभाया था जो 2015 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्होंने नाम शबाना में एक जासूस का किरदार निभाया था जो 2017 में रिलीज़ हुई थी. बॉलीवुड में स्पाइ फिल्मों की भरमार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर गांधारी में नजर आएंगी. वो आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में नजर आईं थीं. ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी हुई टाइट, घर से फॉर्म हाउस तक, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)