मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों 'नाम शबाना' और 'पिंक' के जरिए बड़े पर्दे पर प्रभावी महिला के रूप को पेश किया है और अब वह साल की सबसे सशक्त महिला पुरस्कार से नवाजी गई है. उन्हें सोमवार रात 'सैवी' पत्रिका ने इस सम्मान से सम्मानित किया.
अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, "यह हमेशा अच्छा और बढ़िया लगता है, जब आपको न सिर्फ आपकी कला के लिए, बल्कि एक शख्स के रूप में आपके द्वारा किया गया चयन और जिसके लिए आप खड़े हैं, उसके लिए आपको पहचान मिलती है. ये पुरस्कार हासिल की गई उपलब्धियों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि ये आत्मविश्वास बढ़ाने और यह बताने में सहायक होते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं."
चलते-चलते बता दें कि तापसी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जुड़वा-2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
'साल की सबसे सशक्त महिला' बनकर खुश हैं तापसी
एजेंसी
Updated at:
23 Aug 2017 04:28 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जुड़वा-2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -