बॉलीवुड की फिल्में इन दिनों बायोपिक मोड में हैं. आने वाले साल में कई बायोपिक फिल्में पाइपलाइन में हैं. खास तौर पर क्रिकेट स्टार्स पर बनने वाली फिल्मों की बात करें तो पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर आधारित रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लोकर दर्शक पहले से ही उत्साहित हैं. अब एक और दिग्गज क्रिकेटर का किरदार रुपहले पर्दे पर निभाए जाने के लिए तैयारी शुरु हो गई है.


अभिनेत्री तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में काम करने के लिए कमर कस रहीं हैं. अभिनेत्री ने जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग 2020 के बीच से शुरू होगी. अभिनेत्री इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जाहिर किया है कि दिग्गज क्रिकेटर की बायोपिक के लिए वह किस तरह से तैयारी करने वाली हैं.


इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, "मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है. मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं लेकिन कभी खेला नहीं है. इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है." तापसी ने हंसते हुए कहा, "मिताली राज जी ने मुझे पहले ही कहा कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए उत्सुक हैं."





फिल्म की शूटिंग की तारीखों के बारे में आगे बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा, "चूंकि फिल्म की शूटिंग 2020 के बीच से शुरू होगी इसलिए मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत से शुरू कर दूंगी."


तापसी ने 3 दिसंबर को मिताली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से बधाई दी थी. अभिनेत्री ने कई तस्वीरों के साथ संदेश लिख कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी.


बॉलीवुड में इस दौरान बायोपिक का दौर चल रहा है. खास तौर क्रिकेट के दिग्गज सितारों के बारे में बात करें तो रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म '83' अगले साल रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा भी बैडमिंटन सेन्सेशन साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं.


यहां पढ़ें


'सत्ते पे सत्ता' की रीमेक का हिस्सा होने के कयासों पर कृति सैनन ने दिया है ये बयान


सिर्फ फिल्म '83' ही नहीं बॉलीवुड में बनेंगी क्रिकेट पर आधारित और भी कई फिल्में