हसीन दिलरुबा एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपना एक ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. इसके लिए उन्होंने प्रांजल खंढडिया के साथ हाथ मिलाया है जो पिछले दो दशक से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं. वो ‘सुपर 30’, ‘सूरमा’, ‘पीकू’, ‘मुबारकां’, ‘अज़हर’ आदि फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़े हुए थे. यहां तक की तापसी की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का निर्माण प्रांजल ने ही किया है.
प्रोडक्शन हाउस मेरा सपना था - तापसी
अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च से एक्साइटिड तापसी ने कहा, मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के सहारे सिनेमा के प्रति अपने प्यार में विविधता लाने को लेकर एक्साइटिड हूं. मैं हमेशा ही प्रोडक्शन हाउस खोलने के सोचती थी. अपने 11 साल के करियर में मुझे दर्शकों और इंडस्ट्री का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है.
हम साधारण लोग है तो ये नाम बहुत पसंद आया - तापसी
कंपनी के नामकरण के बारे में बात करते हुए, तापसी ने बताया कि, प्रांजल और मेरा बैकग्राउंड बड़ा साधारण रहा है इसीलिए 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' नाम हमें पसंद आया था. हमारा उद्देश्य है कि हम सोद्देश्य, मनोरंजक और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट वाली फिल्में प्रोड्यूस करें. वहीं प्रांजल खंढडिया का कहना है, ठोस पार्टनरशिप करने के लिए दोनों लोगों के बीच ढेर सारी समानताएं होने के साथ-साथ मतभिन्नता भी जरूरी है, इसी बिंदु पर हमारी साझेदारी इतनी दिलचस्प हो गई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी के पास श्मि रॉकेट, दोबारा, एक साउथ फिल्म शाबाश मिठू है.
ये भी पढ़ें
पाई-पाई को मोहताज हुई 'नदिया के पार' फिल्म की हीरोइन सविता बजाज, परिवार भी नहीं रखता साथ