इंटरनेट पर लीक हुई तापसी पन्नू की 'थप्पड़', बॉक्स ऑफिस पर हो सकता है नुकसान
फिल्म 'थप्पड़' में तापसी पन्नू दर्शकों के सामने एक अलग रूप में आई थी. जिसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला था. लेकिन रिलीज के पहले ही दिन फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है. जिससे फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिल सकता है.
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज के साथ ही फिल्म बीते शुक्रवार ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. जिससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन को नुकसान हो सकता है. फिल्म में तापसी ने घरेलू हिंसा की शिकार महिला का किरदार निभाया है. जिसमें तापसी ने एक ऐसी पत्नी का अभिनय किया है. जिसकी जिंदगी अपने पति के महज एक थप्पड़ से बदल जाती है.
तापसी की फिल्म को 'तमिलरॉकर्स' नाम की ऑनलाइन पाइरेसी वेबसाइट ने लीक किया है. उन्होंने फिल्म को इंटरनेट पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक किया है. इससे पहले भी ऑनलाइन पाइरेसी वेबसाइट 'तमिलरॉकर्स' कई फिल्मस को इंटरनेट पर लीक कर चुकी है.
इंटरनेट पर फिल्म को लीक करने की तमिलरॉकर्स की इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण की 'छपाक', बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की 'दबंग 3' और 'भारत', अक्षय कुमार की 'केसरी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
बता दें कि जहां एक ओर दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म 'थप्पड़' को #BoycottThappad के जरिए जमकर विरोध का भी सामना करना पड़ा था. इसके पीछे मुंबई में हुई एंटी-सीएए रैली में तापसी के शामिल होने को मुख्य वजह बताया जा रहा था. फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पवेल गुलाटी, दिया मिर्जा, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और रत्ना पाठक को अहम किरदारों में देखा जा सकता है.
तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे में मृतकों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा