नई दिल्ली: 'पिंक' में शानदार अभिनय के जरिए पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तापसी ईव-टीजर्स को कड़ा मैसेज दे रही हैं.


हाल ही में देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं. इन सभी घटनाओं पर बॉलीवुड सेलिब्रेटिज ने काफी चिंता जाहिर की है. इसी कड़ी में तापसी ने एक वीडियो के जरिए महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है.


जूम स्टूडियो की तरफ से फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में तापसी ने ईव-टीजर्स के खिलाफ निशाना साधा है. तापसी इस वीडियो के जरिए उन लोगों को कड़ा संदेश दे रही है जो लड़कियों को देखकर उनपर बेतुके कमेंट करने लग जाते हैं.


देखें वीडियो:



आपको बता दें कि तापसी ने 'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली है. तापसी ने अपनी फिल्म 'पिंक' में भी महिलाओं के साथ समाज में होने वाले बुरे बर्ताव को सामने लाने की कोशिश की थी.