एक्सप्लोरर
लग्जरी ज़िन्दगी जीना पसंद करती हैं बबिता जी, देखिए एक्ट्रेस का आलीशान आशियाना
मुनमुन दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए घर की झलक दिखाई है. जिसमें एक्ट्रेस के इस आशियाने का कोना-कोना देखने को मिला है.

मुनमुन दत्ता
तारक मेहता के उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाकर मुनमुन दत्ता ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. मुनमुन दत्ता घर-घर में बबीता जी के नाम से मशहूर हैं, ऐसे में आपने उन्हें अपने घर का हिस्सा तो बना लिया, तो हमने सोचा क्यों ना आपको बबीता जी का घर दिखा कर आपको भी उनके घर का हिस्सा बनवा दें. मुनमुन दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए घर की झलक दिखाई है. जिसमें एक्ट्रेस के इस आशियाने का कोना-कोना देखने को मिला है.
सबसे पहले तो बबीता जी इस वीडियो में सभी दर्शकों का स्वागत करती है, लेकिन सबसे पहले ? वे लोगों को वॉर्न करती नजर आ रही है, कि अगर घर में एंट्री चाहिए तो हमेशा अपने स्लिपर्स बाहर उतार कर ही घर में दस्तक दीजिए. बबीता जी के घर का इंटीरियर उन्होंने खुद डिजाइन किया है. इस बात का खुलासा बबीता जी ने इस वीडियो में किया है. मुनमुन दत्ता के घर में केवल 4 लोग रहते हैं वह हैं, मुनमुन, मुनमुन की मां और उनकी प्यारी सी दो कैट.

अपने घर के हर कोने को मुनमुन ने खुद अपने हाथों से संजोया है. घर के फर्नीचर से लेकर वॉल तक साथ ही साथ डाइनिंग टेबल तक मुनमुन दत्ता ने खुद बनवाया है. बबिता जी के इस लग्जरियस हाउस में आपको ब्लैक, ग्रे और गोल्डन कलर का कॉन्बिनेशन खूब देखने को मिलेगा. डायनिंग रूम से लिविंग एरिया और बेडरूम तक हर हिस्से को उन्होंने खूबसूरती से सजाया है. साथ ही साथ अपने अवार्ड्स की भी एक झलक दिखाई है.
मुनमुन दत्ता ने अपने घर के सोफे से लेकर डायनिंग टेबल और दीवारों पर सजी पेंटिंग पर खूब रिसर्च की है. व्हाइट कलर को उभारने के लिए उन्होंने दीवारों पर शानदार पेंटिंग सजाईं हैं. साथ ही साथ दीवारों को पैनल में बांटा है, ताकि हर एक कोने को एक अलग अंदाज में सजाया जाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
झारखंड
Advertisement
