Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो में नज़र नहीं आईं लेकिन तब भी करोड़ों की मालकिन हैं दयाबेन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: ‘दया बेन’ के किरदार में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने ऐसी लाजवाब एक्टिंग की थी कि उन्हें घर-घर में पसंद किया जाने लगा था.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जो 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.
बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल की एक चर्चित कलाकार रह चुकीं दिशा वकानी (Disha Vakani) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. दिशा इस चर्चित सीरियल में दया बेन का किरदार निभाया करती थीं.
‘दया बेन’ के किरदार में दिशा ने ऐसी लाजवाब एक्टिंग की थी कि उन्हें घर-घर में पसंद किया जाने लगा था. हालांकि, साल 2017 में मैटर्निटी लीव लेने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की, बताया ये भी जाता है कि दिशा अपनी फीस बढ़वाना चाहती थीं और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने यह सीरियल छोड़ दिया था. इन सब ख़बरों के बीच आपको बता दें कि दिशा के पास मुंबई और अहमदाबाद में खुद के लग्ज़री फ्लैट्स हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, दिशा के पास मुंबई में जो फ़्लैट है वो तीन बीएचके का है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जाती है. दिशा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तकरीबन 37 करोड़ रुपये है.
बहरहाल, दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कमबैक करेंगी या नहीं इसका जवाब किसी के पास नहीं है. सीरियल के मेकर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) न इस सवाल का जवाब देते हुए एक बार कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि मैं ही दया बेन बन जाऊं. दिशा की वापसी का सवाल कई सालों से पूछा जा रहा है. हम भी उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन यदि वे यह सीरियल छोड़ना ही चाहती हैं तो सीरियल नई दया बेन के साथ आगे बढ़ेगा’.