तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी को तो आप जानते ही है. सबसे सुलझे हुए हैं ये, जो कभी ना कुछ गलत करते हैं और ना ही कुछ गलत करने देते हैं. हर किसी को सच का पाठ पढ़ाते हैं बापूजी लेकिन अब बापूजी को आखिर क्या हो गया है. एक फोन कॉल आते ही उनके मिजाज कुछ बदले बदले से क्यों नजर आ रहे हैं? आखिर ये फोन है किसका जिसके आते ही बापूजी के चेहरे का रंग कुछ फीका पड़ गया है.
बापूजी को आया पुराने दोस्त का फोन
ताजा एपिसोड में दिखाया गया है कि बापूजी को उनके एक पुराने दोस्त का काफी समय के बाद फोन आता है और उस दोस्त की आवाज सुनकर वो काफी खुश भी हो जाते हैं. लेकिन वो दोस्त कुछ ऐसी बात कहता है जिसे सुनकर उनके चेहरे का रंग थोड़ा फीका पड़ जाता है. बापूजी के दोस्त किसी ‘वो’ वाले कार्यक्रम को शुरू करने की बात करता है जिसे सुनकर बापूजी डर से जाते हैं और चौंक भी जाते हैं.
रात को बिना बताए कहा जा रहे हैं बापूजी
लगता है बापूजी को भी वो प्लान पसंद आ गया है जो उनके दोस्त ने बनाया है और उन्होंने इसके लिए हां भी भर दी है. तभी तो रात को चोरी छिपा बिना किसी को पूरी बात बताए वो घर से निकल पड़े हैं. वहीं जेठालाल भी ये देखकर हैरान हैं कि भला ये हो क्या रहा है. भला बिना बताए बापूजी कहां जा रहे हैं. और जाने से पहले वो जेठालाल पर हो रहे हैं गुस्सा भी.
दाल में है कुछ काला
बापूजी के हाव भाव देखकर एक बात तो साफ है कि दाल में कुछ काला जरूर है. तभी तो बापूजी जेठालाल से भी सारी बातें छिपा रहे हैं. लेकिन आखिर वो बात है क्या...क्योंकि बापूजी कम से कम जेठालाल से तो कुछ भी नहीं छिपाते. क्या ये गोकुलधाम में किसी बड़े खतरे की आहट है. आने वाले एपिसोड में ये राज़ खुल ही जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रेखा को मार-मार के बनाया गया था स्टार, जानिए क्या है किस्सा