तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 12 सालों से दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. जितना इस शो को पसंद किया जाता है उतना ही लोग इसके किरदारों से भी भावुक रूप से अटैच हो चुके हैं. ऐसा ही एक किरदार है चंपक चाचा यानि बापू जी का. जिसे अमित भट्ट पिछले 12 सालों से पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमित भट्ट(Amit Bhatt) को इतना अहम रोल बिना किसी ऑडिशन के ही मिल गया था!
जी हां...एक इंटरव्यू में खुद अमित भट्ट ने इस बारे में बताया तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक लाल(Champak Lal) का किरदार निभाने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं देना पड़ा था. बल्कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को दिलीप जोशी(जेठालाल) ने उनका नाम सुझाया था. जिसके बाद असित मोदी के साथ अमित भट्ट की मुलाकात एक होटल में हुई थी और वहीं ये रोल उन्हें मिल गया.
36 साल के अमित भट्ट को मिला था बुजुर्ग चाचा जी का किरदार
हैरानी की बात तो ये है कि जब उन्हें शो का ये बुजुर्ग किरदार ऑफर हुआ तब उनकी उम्र महज़ 36 साल ही थी. वहीं शो को 12 साल हो चुके हैं लेकिन बिना रुके ये शो टीआरपी में भी हिट बना हुआ है. और तब से लेकर अब तक अमित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहे हैं.
एक एपिसोड के लेते हैं इतनी फीस
Source - Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमित भट्ट को चंपक चाचा का किरदार निभाने के लिए अच्छी खासी फीस मिलती है वो एक एपिसोड के 70-80 हज़ार रूपए चार्ज करते हैं. इस सीरियल से पहले अमित भट्ट थियेटर भी कर चुके हैं. कई नाटकों के अलावा वो गुजराती और हिंदी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. वो और दिलीप जोशी एक साथ कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
जुड़वा बच्चों के पिता हैं अमित भट्ट
आपको ये भी बता दें कि अमित भट्ट दो जुड़वा बच्चों के पिता हैं और इसी शो के किसी एपिसोड में वो दोनों बच्चे नज़र भी आ चुके हैं. अमित भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पत्नी व परिवार की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. मूल रूप से वो उत्तराखंड के रहने वाले हैं.