Sunayana Fozdar Love Story: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashm) में अंजलि भाभी (Anjali Bhabhi) का किरदार पिछले 1 साल से सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) निभा रही हैं. शो में मेहता साहब (Mehta Sahib) की पत्नी के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. ये तो थी उनकी रील लाइफ की बात लेकिन अगर हम उनकी रीयल लाइफ के बारे में बात करें तो असल जिंदगी में भी सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) शादीशुदा है. और एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. उनकी शादी हुई है कुणाल भंबवानी से जिनके साथ अक्सर वो रोमांटिक फोटो शेयर करती रहती हैं. दोनों की प्रेम कहानी की बात करें तो वो भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है. कैसे हुई दोनों की पहली मुलाकात और फिर कैसे पहुंची शादी तक बात...चलिए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
नफरत से शुरू हुई थी ये प्रेम कहानी
एक इंटरव्यू में सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने खुद बताया था कि किस तरह शुरुआती दौर में सुनैना और कुणाल एक दूसरे से नफरत किया करते थे. दरअसल, दोनों की मुलाकात पहले कॉलेज में हुई थी. उस वक्त सुनैना को कुणाल फूटी आंख नहीं भाते थे. वो उनसे दोस्ती तो दूर बात तक करना पसंद नहीं करती थी. दोनों मौका ढूंढते थे एक दूसरे को टारगेट करने का लेकिन फिर दोनों को एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करना था और इसी वजह से दोनों को साथ समय बिताया पड़ा और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे के बार में वो पचा चला जिससे दोनों अंजान थे. साथ में समय बिताया तो एक दूसरे के प्रति गलतफहमियां दूर हो गईं और दोस्ती ने जगह ले ली.
एक दूसरे को दिल दे बैठे थे दोनों
धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आने लगा. दोनों अक्सर साथ समय बिताने लगे. सुनैना ने एक इंटरव्यू में अपने प्रपोजल का किस्सा भी सुनाया था. सुनैना फौजदार को अपने दिल की बात कहन के लिए कुणाल उन्हें ड्राइव पर लेकर गए थे और बीच सड़क पर अंगूठी लेकर घुटनों पर बैठ उन्हें प्रपोज किया था.
ये भी पढ़ेंः Neha Kakkad Dance: सामंथा के आइटम नंबर पर उन्हीं को टक्कर देने निकलीं नेहा कक्कड़, फैंस ने कहा- तुमसे न हो पाएगा मैडम