Munmun Dutta Video: 'सैंया दिल में आना रे' गाने पर जब शॉर्ट ड्रेस पहने जमकर थिरकीं मुनमुन दत्ता, बबीता जी की अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस
Munmun Dutta Dance Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है.
![Munmun Dutta Video: 'सैंया दिल में आना रे' गाने पर जब शॉर्ट ड्रेस पहने जमकर थिरकीं मुनमुन दत्ता, बबीता जी की अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस taarak Mehta ka ooltah chashmah fame Babita ji aka Munmun Dutta latest dance video raises the temperature on internet Munmun Dutta Video: 'सैंया दिल में आना रे' गाने पर जब शॉर्ट ड्रेस पहने जमकर थिरकीं मुनमुन दत्ता, बबीता जी की अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/d75a566a3bbae34d4ed4a613fa13b04d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munmun Dutta Latest Dance Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita Ji) को भला कोई कैसे भूल सकता है. बबीता जी की खूबसूरती पर तो जेठालाल हमेशा फ्लैट रहते हैं. रियल लाइफ में भी फैन्स का जेठालाल की तरह ही हाल है. बबिता जी का किरदार निभाती मुनमुन दत्ता की हर एक अदाओं पर दर्शक दिल हार जाते हैं. इस बीच मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक डांस वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
मुनमुन दत्ता को सोशल मीडिया की क्वीन कहें तो कुछ गलत ना होगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी जितना शो में अपने किरदार को लेकर चर्चा में रहती हैं ठीक उसी तरह वो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. दरअसल मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में मुनमुन येलो कलऱ की शॉर्ट ड्रेस पहने बॉलीवुड सॉन्ग 'सैंया दिल में आना रे' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में मुनमुन के साथ उनके कोरियोग्राफर भी डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में कई बार एक्ट्रेस कोरियोग्राफर से ताल मिलाने का बजाय अपनी ही धुन में झूमती भी दिखीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुनमुन ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है कि उन्होंने अपने सुपर टैलेंट कोरियोग्राफर के साथ स्टेप्स मैच करने की कोशिश की.
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. जिसमें वो सुपरहिट अरबी गाने पर जबरदस्त डांस कर रहीं हैं. उनके डांस स्टेप तो कमाल है हीं उस पर उनके एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. यही कारण है कि कुछ ही समय में ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)