Dilip Joshi was going to play Bapuji first not Jethalal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से सुपरहिट चल रहा है. इतने सालों बाद शो और इसके किरदारों से जुड़े किस्से वायरल होते रहते हैं. वहीं इन्हीं में से एक किस्सा जुड़ा है दिलीप जोशी जो शो में जेठालाल (Jethalal) के किरदार में नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पहले जेठालाल नहीं बल्कि बापूजी (Bapuji) का किरदार ऑफर हुआ था. जी हां...अगर किस्मत कुछ पलटती तो दिलीप जोशी (Dilip Joshi) जेठालाल नहीं बल्कि बापूजी का किरदार निभा रहे होते. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दिलीप जोशी बन गए जेठालाल और अब वो इस किरदार में खूब धूम मचा रहे हैं. 


असित मोदी ने ऑफर किया था बापूजी का रोल 
एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने खुद ये किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहले असित मोदी ने उनसे बापूजी यानि चंपकलाल गड़ा के किरदार को लेकर बात की थी. जब दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने इस किरदार के बारे में जाना तो उन्होंने इसे लेकर असित मोदी से बात की उन्होंने माना था कि शायद वो इसके लिए ठीक नहीं होंगे. जिसके बाद जेठालाल के किरदार को लेकर बात हुई तो उसमें भी दिलीप जोशी कुछ संदेह में थे. लेकिन असित मोदी के कहने पर वो ये किरदार निभाने को तैयार हो गए और उन्होंने जेठालाल बनने के लिए हां कर दी. 


2008 में हुई कॉमेडी शो की शुरुआत
जुलाई 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत हुई थी. कुछ ही महीनों में शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा. और देखते ही देखते ये शो छा गया. बिना रुके इस शो को अब 13 साल हो चुके हैं और अभी भी इसे उतना ही प्यार मिल रहा है जितना पहले मिलता था. इसके किरदार लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं और इन किरदारों में जेठालाल औ दयाबेन खासतौर से शामल है. जिनके बिना ये शो अधूरा है.            


ये भी पढ़ेंः Bharti और Harsh पर भी चढ़ा Pushpa का रंग, 'ओ अंटावा' पर Samantha की तरह पति को रिझाते हुए किया डांस