Dilip Joshi Old Photos Viral: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल (Jethalal) के कॉलेज के दिनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जेठालाल का कॉलेज के दिनों में बड़ा ही निराला अंदाज था. टीवी पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले कलाकार का रियल नेम दिलीप जोशी (Dilip Joshi) है. चेहरे पर हल्की-हल्की दाड़ी रखने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi Photos) को पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना मुश्किल है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम दिलीप जोशी (Dilip Joshi) कॉलेज के दिनों में काफी हैंडसम हुआ करते थे. सिर पर हैट, डैनिम जैकेट पहने वह किसी हीरो से कम नहीं लगते थे.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi Instagram) ने कुछ समय पहले अपनी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दिलीप जोशी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में एकदम अलग पर्सनैलिटी में लग रहे हैं. एक फोटो में दिलीप जोशी (Dilip Joshi Old Photos) दाड़ी-मूछ में दिख रहे हैं तो दूसरी में वह हैट लगाए हुए हैं. तस्वीर के साथ दिलीप जोशी ने कैप्शन लिखा, 'ये तस्वीर 1983 की है, जुहू के प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर के ग्रीन रूम में...'
ये भी पढ़ें: Disha Patani Photos: पिंक बिकिनी में बेहद हसीन लगीं दिशा पाटनी, पानी में कुछ यूं दिखाईं दिलकश अदाएं
बता दें कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi Career) ने गुजराती नाटकों से अपना करियर शुरू किया था. दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी. वह स्कूल में ड्रामैटिक्स में हिस्सा लेते थे. मुंबई आकर भी कॉलेज के दिनों में दिलीप जोशी (Dilip Joshi Theatre) ने कई नाटकों में काम किया.
बता दें कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi Movies) ने 'मैंने प्यार किया', 'खिलाड़ी 420', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'वन टू का फोर', 'दिल है तुम्हारा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों के बाद लंबे समय तक दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के पास काम नहीं था. फिर 2008 में दिलीप जोशी को जेठालाल (Jethalal) का रोल मिला और फिर उनकी किस्मत चकम गई.