Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी टीआरपी की दौड़ में अच्छे-अच्छे टीवी सीरियल्स को टक्कर दे रहा है. आज हम आपको इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात बताएंगे. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. आज हम आपको बापूजी बने अमित भट्ट के बारे में ही बताने जा रहे हैं.
अमित भट्ट हिंदी और गुजराती सिनेमा का बड़ा नाम हैं. अमित ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अमित को यह रोल कैसे मिला था ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लीड स्टार दिलीप जोशी ने सीरियल के मेकर्स को अमित भट्ट का नाम बापूजी के किरदार के लिए सुझाया था. कहते हैं कि दिलीप जोशी की इस सिफारिश के बाद अमित भट्ट को बापूजी के रोल के लिए बिना किसी ऑडिशन के चुन लिया गया था.
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जिन किरदारों को दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है उनमें से एक जेठालाल और बापूजी का किरदार भी है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि सीरियल में आमित भट्ट यानी बापूजी के बेटे जेठालाल बने दिलीप जोशी उम्र में अमित भट्ट से बड़े हैं.