Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: साड़ी का बदला रंग तो माधवी को हो गया भिड़े पर शक, क्या खुल जाएगी पोल?
भिड़े (Bhide) ने गलती से माधवी की वो साड़ी जला दी जो माधवी (Madhwi) को उनके भाई ने गिफ्ट की थी. अब जब माधवी का भाई घर आ रहा है तो माधवी ने वही साड़ी पहनने की इच्छा जताई है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: साड़ी का बदला रंग तो माधवी को हो गया भिड़े पर शक, क्या खुल जाएगी पोल? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episodes madhvi has a doubt on bhide Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: साड़ी का बदला रंग तो माधवी को हो गया भिड़े पर शक, क्या खुल जाएगी पोल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/e3a0029f30c79cb4689021a53a96bd86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: वैसे तो ट्यूशन मास्टर और गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) हर चीज परफेक्ट तरीके से करते हैं लेकिन इस बार उनसे एक बड़ी गलती हो गई है. और अब उस गलती को छिपाने के लिए उन्होने झूठ का सहारा भी ले लिया है. लेकिन भिड़े के चेहरे का उड़ा रंग देखकर माधवी (Madhwi) को हो गया है शक. तो क्या भिड़े की पोल खुलने वाली है.
हुआ ये कि भिड़े ने गलती से माधवी की वो साड़ी जला दी जो माधवी को उनके भाई ने गिफ्ट की थी. अब जब माधवी का भाई घर आ रहा है तो माधवी ने वही साड़ी पहनने की इच्छा जताई है. लेकिन भिड़े की गलती से वो साड़ी जल गई है. डर के मारे भिड़े वैसी ही एक और साड़ी लेने दुकान पर जाते हैं उन्हें साड़ी मिलती तो है लेकिन दूसरे रंग की. फिर भी भिड़े वो साड़ी लेकर आते हैं, और चुपके से अलमारी में रख देते हैं. वहीं जब माधवी वो साड़ी देखती हैं तो उन्हें रंग अलग लगता है लेकिन जैसे तैसे भिड़े बात को रफा दफा कर देते हैं. पर भिड़े के चेहरे का रंग उड़ा देख अब माधवी को थोड़ा थोड़ा शक होने लगा है.
क्या खुल जाएगी पोल
अब सवाल ये कि क्या भिड़े की पोल खुल जाएगी क्योंकि जली हुई साड़ी भिड़े ने अलमारी में ही रख छोड़ी है. ऐसे में अगर वो साड़ी माधवी या सोनू के हाथ लग गई तो भिड़े मास्टर को लेने के देने ना पड़ जाए क्योकि वो साड़ी माधवी को बेहद पसंद है. और अगर उन्हें सच पता चल गया तो उन्हें बहुत दुख होगा. खैर क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में पता चल ही जाएगा लेकिन दर्शकों की हंसी की डोज कम नहीं होगी इस बाते में कोई दो राय नहीं.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)