तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एपिसोड दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देता नजर आता है. हाल ही में रिलीज हुए शो के नए प्रोमो में नजर आ रहा है जो बाबूजी गोकुलधाम वासियों पर लगाम लगाए रखते हैं, उनको गलत चीजें करने से रोकते हैं, वही बाबूजी रेस्त्रां में बैठे अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर नजर बनाए पोपटलाल और सोढ़ी भी हक्के बक्के रह जाते हैं. और बाबूजी का यह अंदाज देख उनकी आंखें बाहर निकल आती हैं.
यह नजारा आज तक हमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किसी भी एपिसोड में कभी भी देखने को नहीं मिला. लेकिन बाबू जी का यह रंगीला अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चाचा जी को पार्टी करता देख सोशल मीडिया पर उन पर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं.
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि बाबूजी अपने चार दोस्तों के साथ रंगीले अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं. सर पर हैट लगाए बड़े कूल लुक में बाबूजी को स्पॉट किया जा सकता है. दरअसल अभी तक बाबूजी सोढ़ी, जेठा, तारक और गोकुलधाम वासियों के सभी मर्दों को अच्छे बुरे की सीख देते नजर आए हैं. अब वही बाबूजी जब अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में शराब का ग्लास पकड़ते नजर आए तो लोगों को झटका लगना लाजमी था.
वैसे अब इस पार्टी के पीछे क्या राज छुपा है यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा .लेकिन तब तक आप सोढ़ी और पोपटलाल को बाबूजी पर नजर रखते हुए देख सकते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार लोगों को एंटरटेन करता नजर आ रहा है. शो में दिखने वाले हर एक्टर अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को हंसते गुदगुदाते दिखाई देते हैं. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न अब क्या मोड़ लेते हैं यह तो देखने में मजा आने वाला है.