जेठालाल के मन में अपने बापूजी को लेकर जो भी राय थी वो अब भ्रम साबित हो रहा है क्योंकि बापूजी का जो राज खुला है उसे जानकर हर कोई हैरान है और सबसे ज्यादा झटका लगा है जेठालाल को. जेठालाल के लिए बापूजी और उनके दिए संस्कार क्या मायने रखते हैं वो हम सब जानते हैं लेकिन इस बार उन्हें बापूजी का जो रूप दिखा है वो शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.


दोस्तों ने दिखाई जेठालाल को वीडियो
जेठालाल पूना से लौटे तो थे खुशी-खुशी क्योंकि उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था लेकिन जैसे ही उन्होंने मुंबई की गोकुलधाम सोसायटी में कदम रखा उन्हें झटके पर झटके मिलते गए. पहला झटका मिला घर पहुंचकर जब बापूजी ने दरवाजा नहीं खोला. देर तक सो रहे बापूजी को ऐसे देखकर जेठालाल काफी हैरान हो गए लेकिन बापूजी ने कहा कि वो पूरी तरह ठीक है जिसके बाद उन्हें दूसरा बड़ा झटका लगा पोपटलाल के घर पहुंचकर, जहां उन्हें सभी दोस्तों ने मिलकर वो वीडियो दिखाई जो नशे में झूम रहे बापूजी की बनाई गई थी.   



क्या वाकई पार्टी शार्टी कर रहे बापूजी
अब सवाल ये कि क्या बापूजी वाकई पार्टी शार्टी कर रहे हैं. जो भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक हैं वो बापूजी के इस रूप को देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे. ना ही गोकुलधामवासियों को उन्हें इस तरह देखकर बात हजम हो पा रही है. ऐसे में क्या जेठालाल अब अपने दोस्तों के साथ मिलकर बापूजी का पीछा करेंगे, ताकि वो इस बात की तह तक जा सके. आखिर बापूजी पार्टी शार्टी क्यों करने लगे और आखिर उनका कौन दोस्त है जो उन्हें इस तरह की पार्टी शार्टी में ले जा रहा है. जेठालाल के साथ-साथ ये सवाल हर किसी के मन में हैं और आने वाले एपिसोड में इनके जवाब बापूजी खुद ही दे देंगे.      


ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पायल रोहतगी से नाराज हुईं मंदाना करीमी, परिवार को लेकर कही ये बात