Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani ही नहीं, यह किरदार भी शो में लंबे समय से नहीं दिख रहा! आपने नोटिस किया क्या?
Monika Bhadoriya द्वारा निभाए गए ‘बावरी’ के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते थे. हालांकि, मोनिका भी इस सीरियल में लंबे समय से नजर नहीं आ रही हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani ही नहीं, यह किरदार भी शो में लंबे समय से नहीं दिख रहा! आपने नोटिस किया क्या? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Not Disha Vakani, this character is also missing from the show since long time Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani ही नहीं, यह किरदार भी शो में लंबे समय से नहीं दिख रहा! आपने नोटिस किया क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/a498e19c04f7bba1d6d2ab27893f3492_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल में ढेरों उतार चढ़ाव देखे हैं. कई चर्चित चेहरे यह सीरियल छोड़कर जा चुके हैं. वहीं, कई नए कलाकार भी इस दौरान इस टीवी सीरियल से जुड़े.
बहरहाल, आज हम आपको एक ऐसे किरदार के बारे में बताएंगे जो एक लंबे अरसे से शो में नजर नहीं आया है. जी हां, वैसे शो से लंबे समय से नदारद रहने वालों में दिशा वकानी (Disha Vakani) का नाम सबसे ऊपर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने साल 2017 में यह छोड़ दिया था. जिसके बाद से आज तक उनकी जगह मेकर्स किसी अन्य स्टार को नहीं ला सके. कहते हैं कि मेकर्स द्वारा बार-बार ऑफर दिए जाने के बावजूद दिशा ने शो में वापसी नहीं की है.
ऐसा ही एक किरदार है ‘बावरी’ का, जिसे मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) निभाया करती थीं. आपको बता दें कि मोनिका भदौरिया द्वारा निभाए गए इस किरदार को दर्शक काफी पसंद करते थे. हालांकि, मोनिका भी इस सीरियल में लंबे समय से नजर नहीं आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनिका चाहती थीं कि सीरियल के मेकर्स उनकी फीस को बढ़ाएं लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने यह सीरियल छोड़ने का फैसला किया.
खबरों की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स मोनिका का रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं और देर-सबेर इस रोल के लिए कोई एक्टर उन्हें मिल भी जाए. बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किसी चर्चित कलाकार ने यह शो छोड़ा हो, इससे पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) भी यह शो छोड़ चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)