तारक मेहता का उल्टा चश्माः टप्पू सेना की खुली पोल, नाराज़ पोपटलाल ने तोड़ दिया जिंदगी भर का रिश्ता!
लड़की वाले रिश्ता कैंसिल कर जा चुके हैं जिससे पोपटलाल का गुस्सा सांतवे आसमान पर है. और अब टप्पू सेना की पोल भी खुलने वाली है.
![तारक मेहता का उल्टा चश्माः टप्पू सेना की खुली पोल, नाराज़ पोपटलाल ने तोड़ दिया जिंदगी भर का रिश्ता! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah popatlal gets angry with tappu sena, know why तारक मेहता का उल्टा चश्माः टप्पू सेना की खुली पोल, नाराज़ पोपटलाल ने तोड़ दिया जिंदगी भर का रिश्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/4f7518bca1d98c89ec1d9e5ca3cae7c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आखिरकार पोपटलाल को सच्चाई पता चल ही गई...खुल गई भिड़े, अब्दुल और टप्पू सेना की पोल. अब तक जो सच सबसे छिपा था वो सबके सामने आ गया है. यूं तो पूरी गोकुलधाम सोसायटी इस सच के सामने आने के बाद हैरान है लेकिन सबसे ज्यादा दुख में हैं पोपटलाल और इसके पीछे है खास वजह.
फिर टूटा पोपटलाल का रिश्ता
हुआ ये कि पोपटलाल का पहला रिश्ता बिल्ली की वजह से ही टूटा था. और फिर जब उन्हें खबर मिली कि बिल्ली सोसायटी से बाहर जा चुकी है तो पोपटलाल ने फिर से रिश्ते की पहल की और अब जब रिश्तेवाले उनके दरवाज़े पर पहुंचे तो फिर से वही हुआ जिसका डर था. बिल्ली ने फिर काट दिया लड़की वालों का रास्ता और हो गई गड़बड़. लड़की वाले रिश्ता कैंसिल कर जा चुके हैं जिससे पोपटलाल का गुस्सा सांतवे आसमान पर है.
टप्पू सेना की खुलेगी पोल
वहीं अब इतनी बड़ी गड़बड़ हुई तो पोपटलाल का गुस्सा होना लाजिमी भी है और इसक लिए पोपटलाल भिड़े को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि भिड़े ने बिल्ली को लेकर उनसे झूठ बोला था. लेकिन सब जानते हैं कि ये झूठ भिड़े ने नहीं बल्कि टप्पू सेना ने बोला है बल्कि शुरुआत से ही टप्पू सेना ही इस झूठ के पीछे है.
टप्पू सेना से नाराज हुए पोपटलाल
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोपटलाल को जब पता चलेगा कि इसके पीछे टप्पू सेना है तो वो काफी नाराज हो जाएंगे और टप्पू सेना को खरी खोटी सुनाने के बाद जिंदगी भर के लिए रिश्ता भी तोड़ देंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टप्पू सेना पोपटलाल अंकल को मना पाएगी या फिर वाकई हमेशा के लिए टूट जाएगा टप्पू सेना से पोपटलाल का रिश्ता.
वहीं पोम पोम भी सोसायटी से बाहर होगी या फिर सोसायटी में ही रहेगी इसका फैसला भी आने वाले एपिसोड में होगा.
ये भी पढ़ेंः द कपिल शर्मा शो में पहुंचे शेफ संजीव कपूर करेंगे मस्ती, बताएंगे क्यों कभी कोई नहीं करता डिनर पर इनवाइट!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)