Shailesh Lodha के शो छोड़ने पर आखिरकार असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, 'तारक मेहता के ना आने से शो रुकेगा नहीं...'
Tarak Mehta ka ooltah Chashmah : टीवी के सबसे सक्सेफुल शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka ooltah Chashmah) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है.

Tarak Mehta ka ooltah Chashmah : टीवी के सबसे सक्सेफुल शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka ooltah Chashmah) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. पिछले कुछ दिनों से शो अपने लीड एक्टर शैलेश लोढ़ा की वजह से खबरों में हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ताहक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने कुछ महीनों पहले शो से अलविदा कह दिया था, हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है कि उन्होंने इतना पॉपुलर और सक्सेसफुल शो क्यों छोड़ा? दर्शक ये जानने को बेचैन हैं कि क्या शैलेश लोढ़ा शो में वापसी करेंगे?
बहरहाल एक्टर वापसी करेंगे या नहीं ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन उनके ना होने पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने जरूर चुप्पी तोड़ दी है. असित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो साफ कह रहे हैं अगर 'एक्टर को वापस आना है तो आ सकते हैं, वरना किसी भी वजह से शो रुकेगा नहीं.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि असित मोदी कहते हैं 'देखिए जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं सबको साथ में जोड़ के रखना चाहता हूं, लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता है हमने बहुत कुछ कर लिया और कुछ करना चाहिए. हमको भगवान ने बहुत प्रतिभा दी है. हमको सिर्फ तारक मेहता तक सीमित नहीं रहना. जिनको ये लगता और वो नहीं समझना चाहते मैं फिर भी उनको कहता हूं सोचिए समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं. नए तारक मेहता आ जाएंगे. पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी और नए आएंगे तो भी खुशी होगी. मेरी लक्ष्य है कि दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे."
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

