तारक मेहता का उल्टा चश्मा: आमने सामने पोपटलाल और भिड़े, गोकुलधाम सोसायटी में इस बार क्यों मचा हंगामा?
पोपटलाल (Popatlal) और आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) दोनों के बीच विवाद की वही वजह है वो बिल्ली जो कई दिनों से सोसायटी में है लेकिन किसी की पकड़ में नहीं आ रही.
![तारक मेहता का उल्टा चश्मा: आमने सामने पोपटलाल और भिड़े, गोकुलधाम सोसायटी में इस बार क्यों मचा हंगामा? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah written update Popatlal and bhide clashed again, know the reason तारक मेहता का उल्टा चश्मा: आमने सामने पोपटलाल और भिड़े, गोकुलधाम सोसायटी में इस बार क्यों मचा हंगामा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/4f8dc6b7cdc4bee4e1c1391562f62f87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में फिर एक नया हंगामा खड़ा हो गया है. और आमने सामने आ गए हैं पोपटलाल (Popatlal) और आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide). दोनों अपनी अपनी जिद पर भी अड़ गए हैं और टस से मस होने को तैयार ही नहीं हैं. लेकिन आखिर दोनों जिद पर अड़े क्यों हैं. आखिर हुआ क्या है दोनों के बीच जो बात यहां तक आ पहुंची हैं. चलिए बताते हैं पोपटलाल और भिड़े के बीच झगड़े (Popatlal and Bhide Fight) की वजह.
इस वजह से दोनों ने ठनी
दोनों के बीच विवाद की वही वजह है वो बिल्ली जो कई दिनों से सोसायटी में है लेकिन किसी की पकड़ में नहीं आ रही. पकड़ में आए भी तो कैसे. टप्पू सेना ने उस बिल्ली को सबसे छिपाकर जो रखा है. अब इस बिल्ली ने कर दिया है बड़ा बखेड़ा खड़ा. क्योंकि इस बिल्ली की वजह से टूट गया है पोपटलाल का रिश्ता जिससे वो काफी गुस्से में आ गए हैं और इसका जिम्मेदार उन्होंने भिड़े को समझ लिया है.
भिड़े के इस्तीफे की जिद पर अड़े हैं पोपटलाल
अब पोपटलाल ने भिड़े से इस्तीफा मांगा है क्योंकि वो सोसायटी के सेक्रेटरी होने के बावजूद उस बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे हैं लेकिन भिड़े इस बात से नाराज है कि भला उन्हे इसके लिए कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
क्या पकड़ी जाएगी बिल्ली
अब सवाल ये है कि क्या बिल्ली पकड़ी जाएगी...क्या खुल जाएगी टप्पू सेना की पोल. और जिस खड़ी का इंतजार पोपटलाल काफी समय से कर रहे है क्या वो पूरा हो जाएगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो खड़ा होगा एक और बखेड़ा और टप्पू सेना हर किसी के निशाने पर आ जाएगी. यानि आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं क्योंकि दर्शकों को मिलेही हंसी की जबरदस्त डोज़.
ये भी पढ़ेः पिंकी बुआ ने बताई कपिल के शो छोड़ने की वजह, झगड़ा नहीं ये था शो से गायब होने का कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)