Tabassum Death: 3 साल की उम्र में डेब्यू...पहले भारतीय टीवी टॉक शो को किया होस्ट, कुछ ऐसा रहा अभिनेत्री तबस्सुम का करियर
Actress Tabassum Death: 78 साल की उम्र में अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया है. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने महज तीन साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
Tabassum Govil Passes Away: 78 साल की उम्र में गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का निधन हो गया है. शुक्रवार रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वहीं आज यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. अचानक आई उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. चलिए ऐसे समय में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
तीन साल की उम्र में किया था करियर शुरू
9 जुलाई 1944 को अयोध्या में तबस्सुम का जन्म हुआ था. हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई मुंबई से की थी. अगर बात उनके फिल्मी करियर की करें तो ऐसा बताया जाता है कि जब वो महज तीन साल की थीं तो उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म साल 1947 में ‘मेरा सुहाग’ (Mera Suhaag) थी, जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद तबस्सुम साल 1951 में आई दिलीप कुमार और नरगीस की फिल्म ‘दीदार’ (Deedar) में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने नरगिस के बचपन का किरदार निभाया था.
पहले भारतीय टॉक शो को किया था होस्ट
एक अभिनेत्री के तौर पर तबस्सुम ने खूब लोकप्रियता तो हासिल की ही थी. उसके साथ ही उन्होंने एक टीवी टॉक शो होस्ट के तौर पर अपनी बेहद ही तगड़ी पहचान बनाई थी. तबस्सुम ने पहले भारतीय टीवी टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' को 21 सालों तक होस्ट किया था. ये शो साल 1972 में दूरदर्शन पर शुरू होकर साल 1933 तक चला था. इस शो में वो तमाम बड़े फिल्मी सितारों का इंटरव्यू किया करती थीं. उनके इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जिस वजह से ये शो तो हिट हुआ ही था साथ ही तबस्सुम को काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई थी.
तबस्सु (Tabassum) ने अपने फिल्मी करियर में ‘गंवार’, ‘हीर रांझा’ ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘शादी के बाद’ और ‘अली बाबा 40 चोर’ जैसी एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्मों में काम किया था.
यह भी पढ़ें-