Tabu Affairs: एक्ट्रेस तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 में हुआ था. उनके पिता पाकिस्तान में एक्टर जमाल अली हाशमी थे जो कि भारत आ गए थे. हालांकि, उनके पिता तब्बू के बचपन में ही परिवार छोड़कर चले गए थे जिसके बाद तब्बू को उनकी मां रिजवाना ने पाला. तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी बॉलीवुड में 80-90 के दशक में लीडिंग हिरोइन रहीं.


तब्बू ने कभी भी अपने नाम के साथ अपने पिता के टाइटल का इस्तेमाल नहीं किया. तब्बू ने एक शो के दौरान कहा भी था कि उनकी बहन कई बार पिता से मिली पर मैंने कभी मुलाकात नहीं की. मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानना चाहती थी. मैं अपनी जिंदगी में ऐसे ही खुश थी. 


दो बार जीत चुकी हैं नेशनल अवार्ड 
तब्बू मेनस्ट्रीम सिनेमा की उन एक्ट्रेस में से हैं जो कि अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवार्ड अपने नाम किए. तब्बू ने बाजार फिल्म से 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद देव आनंद की फिल्म हम नौजवान में उन्होंने 14 साल की उम्र में बेटी का किरदार निभाया था.


तब्बू को 1994 में बड़ी फिल्म विजयपथ मिली थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तब्बू ने अपने करियर में रिजनल सिनेमा में भी कई फिल्में की जोकि काफी हिट और चर्चा में रहीं. तब्बू ने हिंदी फिल्मों में प्रेम, हकीकत, हिम्मेत, जीत, मकबूल, द नेमसेक, चीनी कम, हैदर और कुछ ऐसी फिल्में की. तब्बू को माचिस और चांदनी बार के लिए दो बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. 


इन एक्टर के साथ जुड़ा तब्बू का नाम
चार दशक के करियर में तब्बू का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. प्रेम फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू का नाम संजय कपूर से जुड़ा था. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि ये रिश्ता बहुत जल्द ही खत्म हो गया. 


इसके बाद तब्बू की जिंदगी में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एंट्री हुई. तब्बू और साजिद लंबे समय तक दोस्त रहे. दोनों के बीच जीत फिल्म के दौरान नजदिकयां बढ़ी लेकिन साजिद तब्बू के साथ आगे रिश्ता आगे नहीं बढ़ा पाए क्योंकि पहली पत्नी दिव्या भारती के लिए उनके दिल में फीलिंग थी. 


शादीशुदा मर्द नागार्जुन के साथ अफेयर 
पिंकविला की खबर के मुताबिक, तब्बू के अफेयर की खबरों में सबसे बड़ा नाम अकिनेनी नागार्जुन का आता है. साउथ के पापुलर सुपरस्टार नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि, तब्बू स्टेबल रिलेशनशिप चाहती थीं लेकिन नागार्जुन पहले से ही दो बार शादीशुदा थे. कहा जाता है कि यही कारण है कि दस साल के बाद दोनों ने अपने रिश्ते खत्म कर दिए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए एक इंटरव्यू के दौरान नागार्जुन ने अपने रिश्ते स्वीकार किए थे और कहा था कि तब्बू का नाम लेते ही उनके चेहरे पर खुशी आ जाती है. यह भी बताया था कि दोनों लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. 


तब्बू के सिंगल रहने के लिए अजय देवगन जिम्मेदार
तब्बू और अजय देवगन एक ही एरिया में पले-बढ़े. वो मजाक में अक्सर इस बात का जिक्र करती हैं कि उनकी शादी ना हो पाने के लिए अजय देवगन जिम्मेदार हैं क्योंकि जब भी कोई लड़का उनसे बातचीत करने आता था वो उसे बुली करने लगते थे. दोनों एक दूसरे को करीब 25 साल से जानते हैं. 


ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 10: 'स्त्री 2' के कब्जे में बॉक्स ऑफिस! 10वें दिन इन फिल्मों को पछाड़ा