Tabu Birthday: इस एक्टर की वजह से कभी दुल्हन नहीं बन पाईं तब्बू! 52 की उम्र में भी तन्हा बिता रहीं अपनी जिंदगी
Tabu Birthday: तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने आज तक शादी नहीं रचाई है. हालांकि, वह इसके लिए अपने एक खास दोस्त जिम्मेदार मानती हैं.
Tabu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. हर फिल्म में उन्होंने अपने रोल और एक्टिंग से लोगों को चौंकाया है. सिल्वर स्क्रीन से लेकर ओटीटी तक, तब्बू ने बेहतरीन काम किया है. वैसे तब्बू प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. हैरानी वाली बात है कि उन्होंने आज तक किसी को अपना जीवनसाथी नहीं बनाया है. 4 नवंबर को तब्बू का जन्मदिन होता है. अब वह 52 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि किस एक्टर की वजह से तब्बू की आज तक दुल्हन नहीं बन पाई हैं.
अजय देवगन की वजह से नहीं हो पाई शादी!
अजय देवगन के साथ तब्बू की बॉन्डिंग छुपी नहीं है. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. अजय और तब्बू ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. 90 के दशक से लेकर 2023 तक दोनों कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं और ये सिलसिला 'विजयपथ' से शुरू हुआ था. ये तब्बू और अजय देवगन की पहली फिल्म थी. हालांकि, तब्बू ने एक बार मजाक में कहा था कि अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई है.
View this post on Instagram
उसे अपने किए पर जरूर पछतावा होगा
मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने बताया कि, 'अजय और मैं एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं. वह मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड थे. समय के साथ हमारे बीच दोस्ती हो गई. जब मैं यंग थी तो समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे. मुझ पर नजर रखते थे. जब कोई लड़का मुझसे बात करने की कोशिश करता, तो उसे मारने-पीटने की धमकी देते थे. दोनों बड़े गुंडे थे और आज मैं सिंगल रह गई हूं, तो इसकी वजह से सिर्फ अजय है. मुझे उम्मीद है कि उसे अपने किए पर पछतावा होगा.' हालांकि, करियर के दौरान तब्बू के कई मेल स्टार्स के साथ नाम जुड़ते रहे हैं.
अजय देवगन और तब्बू ने इन फिल्मों में किया काम
अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) ने साथ में 'विजयपथ' के अलावा 'हकीकत', 'तक्षक', 'दृश्यम', 'फितूर', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे', 'भोला' जैसी फिल्मों में काम किया है. पिछली बार दोनों स्टार्स 'दृश्यम 2' में नजर आए थे. ये मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
यह भी पढ़ें- 90s का वो सुपरस्टार, जिसका देखते ही देखते खत्म हो गया स्टारडम, 16 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट फिल्म