Actress Father Was Actor In Pakistan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कई बार अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखती हैं. खासकर मुस्लिम एक्ट्रेसेस पहले के समय में इंडस्ट्री में हिंदू नाम के साथ एंट्री करती थी. उन्हीं में से एक तब्बू हैं. तब्बू मुस्लिम हैं मगर उन्होंने हिंदू नाम से एंट्री की थी. उनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं. तब्बू अपने धर्म का पालन करती हैं. बहुत ही कम लोगों को उनके धर्म के बारे में पता है. जब तब्बू के धर्म के बारे में बहुत कम लोगों को पता है तो उनके पिता के बारे में तो आपको बिल्कुल ही नहीं पता होगा. तब्बू के पिता पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर थे. उनका नाम जमाल अली हाशमी है. जमाल एक मशहूर पाकिस्तानी एक्टर थे. अब आप समझ गए होंगे कि तब्बू में बेहतरीन एक्टिंग के गुण कहां से आए हैं.
तब्बू के पिता को साल 1970 में बड़ा ब्रेक मिला था. उन्हें प्रोड्यूसर अली अफ्फान सिद्दीकी ने अपनी फिल्म सिजा में साइन किया था जो उस समय एक फ्रेश फेस की तलाश में थे. उसके बाद से वो स्टार बन गए थे.
इंडियन टीचर से की शादी
जमाल ने हैदराबाद में रहने वाली रिजवाना से शादी की थी. रिजवाना एक टीचर थीं और शबाना आजमी की रिश्तेदार भी थीं. दोनों ने साथ में लाहौर में रहना शुरू कर दिया था. दोनों लाहौर में तब तक रहे जब तक कोई परेशानी नहीं हुई. उसके बाद अपने परिवार को बचाने के लिए वो पाकिस्तानी शोबिज छोड़कर इंडिया आ गए थे.
पिता ने दे दिया था तलाक
इंडिया वापस आने के बाद तब्बू और फराह नाज का जन्म हुआ था. चीजें तब खराब हो गईं जब उन्होंने रिजवाना को तलाक देने का फैसला किया. रिजवाना तलाक के बाद अपने पेरेंट्स के घर वापस आ गईं और उन्होंने अकेले अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की.
पिता को लेकर कही थी ये बात
तब्बू से एक इंटरव्यू में उनके पिता के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा था-मुझे उनके बारे में कोई जिज्ञासा नहीं है, मैं जिस तरह से हूं, जिस तरह से बड़ी हुई हूं, उससे खुश हूं. मैं अपनी लाइफ में सेटल्ड हूं.
ये भी पढ़ें:Watch: एयरहोस्टेस ने महंगी ड्रेस पर गिरा दिया जूस तो गुस्से से आगबबूला हुईं सारा अली खान, वीडियो वायरल