Relationship Tips : अजय देवगन के कारण आज तक सिंगल हैं तब्बू, तब्बू ही नहीं कई लड़कियां इन वजहों से होती हैं परेशान
Relationship Tips : अजय देवगन हैपी मैरिड लाइफ के साथ ही अपने बच्चों के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहे हैं. वहीं उनकी क्लोज फ्रेंड्स में से एक तब्बू अभी तक सिंगल ही हैं.
![Relationship Tips : अजय देवगन के कारण आज तक सिंगल हैं तब्बू, तब्बू ही नहीं कई लड़कियां इन वजहों से होती हैं परेशान Tabu is still single because of Ajay Devgan, not only Tabu but many girls are upset due to these reasons Relationship Tips : अजय देवगन के कारण आज तक सिंगल हैं तब्बू, तब्बू ही नहीं कई लड़कियां इन वजहों से होती हैं परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/23ba3b7d45cfeb01ffc8371291eafec1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips : अजय देवगन हैपी मैरिड लाइफ के साथ ही अपने बच्चों के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहे हैं. वहीं उनकी क्लोज फ्रेंड्स में से एक तब्बू अभी तक सिंगल ही हैं. यूं तो इस अदाकारा का कई ऐक्टर्स के साथ नाम जुड़ा, लेकिन कोई भी रिश्ता बरकरार नहीं रह सका. एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने सिंगल स्टेटस के पीछे अजय और कजिन को जिम्मेदार ठहराते हुए, इसके पीछे की पूरी कहानी बताई थी. उन्होंने जो कहा था, उस स्थिति से कई लड़कियां आज भी गुजर रही हैं.
तब्बू ने क्या कहा था
तब्बू ने बताया था कि अजय उनके कजिन के घर के बगल में रहते थे. ये दोनों ही तब्बू पर जासूसी करते रहते थे. ऐसे में वह जब किसी लड़के से बात करती थीं, तो दोनों मिलकर उसे पीट देते थे. इसके कारण उनका किसी से रिलेशिनशिप डेवलप नहीं हो सकी और डर के मारे लड़कों ने भी उनके आसपास आना बंद कर दिया.
तब्बू ने कहा था 'मेरी लाइफ में जो सिंगल का ठप्पा लगा है वो इन दोनों के ही कारण है और इसे लेकर मैं उनसे नाराज भी हूं.' नाराजगी वाली बात भले ही ऐक्ट्रेस ने मजाकिया लहजे में कही हो, लेकिन सच तो यह है कि मेल फ्रेंड्स होने पर लड़की को रिलेशनशिप से जुड़ी परेशानी होती ही है.
लग जाता है रिलेशनशिप का ठप्पा
क्लोज फ्रेंड्स के साथ आप सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. उनके साथ फोन पर कनेक्ट रहने के साथ ही लंच, मूवी, डिनर या घूमने जाना आम बात है. यही चीज क्लोज मेल फ्रेंड्स पर भी अप्लाई होती है. दोनों के बीच भले ही कुछ न हो, लेकिन दूसरों को ये क्लोज बॉन्ड रिलेशनशिप जैसा दिखने लगता है, जिससे लड़की और लड़के दोनों पर रिश्ते में होने का ठप्पा लग जाता है. इस कारण खासतौर से लड़की के केस में कोई दूसरा उन्हें अप्रोच तक नहीं करता है.
प्रटेक्टिव नेचर
ज्यादातर मेल्स अपनी फीमेल फ्रेंड्स को लेकर प्रटेक्टिव होते हैं, इस वजह से अगर उनकी लड़की दोस्त किसी के साथ रिलेशनशिप में आए, तो वह सबसे पहले लड़के के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर देते हैं. कई बार तो वह डेट पर भी साथ पहुंच जाते हैं, ताकि लड़के को समझ सकें. उनका यह प्रटेक्टिव नेचर लड़की और उसके लव इंट्रेस्ट के बीच बॉन्ड बढ़ने में दिक्कत पैदा करता है, जिससे कहानी शुरू होने से पहली ही खत्म हो जाती है.
Health Tips: बुरा नहीं है शाम को Exercise करना, होते हैं ये गजब के फायदे
Health Tips: इन फलों का सेवन करने से Blood Sugar रहता है कंट्रोल, जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)