प्रियंका, दिशा के बाद अब तब्बू बनी सलमान खान की ‘भारत’ का हिस्सा
अली अब्बास ज़फर इससे पहले भी सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘सुल्तान’ और साल 2017 ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन किया था.
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद अब अभिनेत्री तब्बू सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ की टीम का हिस्सा बन गई हैं. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने इंस्टाग्राम पर तब्बू की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी और तब्बू के फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की.
निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने इंस्टाग्राम पर तब्बू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार ये हो रहा है. आपके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं."
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके बाद दिशा पाटनी इस फिल्म का हिस्सा बनी हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में होगी. इस दौरान सलमान खान 15 दिनों तक बंटवारे के सीन की शूटिंग करेंगे.
अली अब्बास ज़फर इससे पहले भी सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘सुल्तान’ और साल 2017 ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन किया था.
सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म ईद पर 15 जून को रिलीज हो रही है. इसमें अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे कलाकार नजर आएंगे.