Tabu Net Worth: 'क्रू' की ये एयरहोस्टेस एक नहीं तीन-तीन घरों की हैं मालकिन, जानें तब्बू की फीस और करोड़ों की नेटवर्थ
Tabu Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू' को लेकर चर्चा में हैं. एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली इस एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करोड़ों में है.
![Tabu Net Worth: 'क्रू' की ये एयरहोस्टेस एक नहीं तीन-तीन घरों की हैं मालकिन, जानें तब्बू की फीस और करोड़ों की नेटवर्थ tabu Net worth Fee Salary expensive things own by crew actress Tabu Net Worth: 'क्रू' की ये एयरहोस्टेस एक नहीं तीन-तीन घरों की हैं मालकिन, जानें तब्बू की फीस और करोड़ों की नेटवर्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/3f93ee1f4099cf9de3fc4629499491691711643162300119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tabu Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. इस वक्त एक्ट्रेस फिल्म 'क्रू' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. ऐसे में जानते हैं तब्बू से जुड़ी कुछ खास बातें. तब्बू की बॉलीवुड जर्नी की बात करें तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री से ही धमाल मचा दिया था. उनकी नैचुरल एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. पहले के मुकाबले अब तब्बू कम फिल्मों में नजर आती हैं. लेकिन 52 साल की उम्र में एक्ट्रेस काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. आइए जानते हैं तब्बू के बारे में सब कुछ.
मल्टी लैंग्वेज फिल्मों में किया है काम
एक्ट्रेस न केवल बॉलीवुड बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. एक्ट्रेस का स्टारडम सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है. तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' से की थी. तब्बू को पहली बार लीड रोल एक तमिल फिल्म में मिला था. साल 1991 में आई फिल्म 'कूली नंबर 1' में तब्बू ने एक्टर वेंकटेश के साथ काम किया था. इसके बाद तब्बू ने बॉलीवुड का रुख कर लिया. एक्ट्रेस की बॉलीवुड की शुरुआती फिल्में साजन चले ससुराल और जीत थी. दोनों ही फिल्में बॉलीवुड में सुपरहिट रही थीं.
View this post on Instagram
अब तक का फिल्मी सफर
इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दीं. इस लिस्ट मे विरासत, अस्तित्व, चांदनी बार, मकबूल, चीनी कम, हैदर, लाइफ ऑफ पाई, दृश्यम, गोलमाल, गोलमाल अगेन, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने पूरे फिल्मी करियर में लगभर हर जॉनर की फिल्म में काम किया है. इमोशनल से लेकर एक्ट्रेस ने कॉमेडी, हॉरर हर तरह की फिल्में की हैं.
करोड़ों की मालकिन हैं तब्बू
एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 22 करोड़ रुपये के करीब है. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बता दें एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म क्रू के लिए 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. फिल्म में तब्बू के साथ करीना कपूर, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं. एक्ट्रेस की ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई हो जाती है. मुबंई के अलावा गोवा और हैदराबाद में भी करोड़ों के बंगले हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7, जैगुआर एक्स 7 जैसी गाड़िया मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: 'कपड़े उतारकर मंत्र पढ़ो, रातोंरात सुपरस्टार बनोगी', टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)