नाम से हिंदू लेकिन मुसलमान हैं ये एक्ट्रेस, अजय से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबके साथ कर चुकी हैं काम
Tabu Religion: तब्बू के धर्म के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. एक्ट्रेस का नाम देखकर लोग उन्हें हिंदू ही समझते हैं.
![नाम से हिंदू लेकिन मुसलमान हैं ये एक्ट्रेस, अजय से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबके साथ कर चुकी हैं काम tabu real name religion actress worked with ajay devgn to amitabh bachchan big celebs नाम से हिंदू लेकिन मुसलमान हैं ये एक्ट्रेस, अजय से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबके साथ कर चुकी हैं काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/0021448c20b95bad75c56bc5925cafd61707902735412355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tabu Religion: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल लिया था. नाम बदलकर ही इन एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा था और सक्सेसफुल हो गई थीं. कुछ एक्ट्रेस जो धर्म से मुसलमान थीं उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री हिंदू नाम के साथ की थी. जिसके कई सालों बाद तक को लोगों को उनके धर्म के बारे में पता ही नहीं चला था. ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हिंदू है लेकिन वो मुसलमान हैं और वो अपने धर्म को पूरी तरह से फॉलो करती हैं. यहां बात बो रही है एक्ट्रेस तब्बू की.
तब्बू ने इंडस्ट्री में तेलुगू फिल्म कुली नंबर 1 से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ वेंकटेश नजर आए थे. डेब्यू फिल्म के समय बहुत ही कम लोगों को उनके धर्म के बारे में पता था. उन्होंने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो वो छा गई थीं. हर कोई उनती एक्टिंग का दीवाना हो गया था. इतना ही नहीं उनका असली नाम तब्बू भी नहीं है.
ये है असली नाम
तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. वो मुसलमान है और अपने धर्म का पालन करती हैं. तब्बू हमेशा रोजा रखती हैं. उनका शेड्यूल कितना ही हैक्टिक क्यों ना हो वो रोजा कभी नहीं छोड़ती हैं. जब ट्रैवल करती हैं तो सूर्यास्त होने के बाद ही वो कुछ खाती हैं. इतना ही नहीं इस दौरान तब्बू शराब को हाथ भी नहीं लगाती हैं.
कई सुपरस्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम
तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. तब्बू ने अजय देवगन के साथ कई फिल्में की हैं. जिसमें दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे. भोला, दृश्यम 2 जैसी कई फिल्में शामिल हैं. तब्बू ने अपने करियर में विशाल भारद्धाज की कई फिल्मों में भी काम किया है. विशाल और तब्बू की जोड़ी भी हिट रही है.
ये भी पढ़ें: Dunki OTT Release: क्या 'डंकी' इस वैलेंटाइन डे पर OTT पर हो रही है रिलीज? वीडियो शेयर कर SRK बोले- 'सरप्राइज है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)