फिर से अकीव अली के साथ काम करना चाहती हैं तबू, कही ये बात
फिल्म डायरेक्टर अकीव अली के काम से बेहद प्रभावित अभिनेत्री तब्बू फिर से उनके साथ काम करना चाहती हैं.
![फिर से अकीव अली के साथ काम करना चाहती हैं तबू, कही ये बात Tabu reveals she again wanted to work with Aquib Ali फिर से अकीव अली के साथ काम करना चाहती हैं तबू, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/11145708/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म डायरेक्टर अकीव अली के काम से बेहद प्रभावित अभिनेत्री तब्बू फिर से उनके साथ काम करना चाहती हैं. अली ने रोमांटिक-कामेडी फिल्म 'दे-दे प्यार दे' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है.
तब्बू ने कहा, "अकीव वास्तव में फन-लविंग, प्यारे और शांत दिमाग वाले इंसान है. उनके अंदर कोई दिखावा नहीं है. वह अन्य निर्देशकों के बिल्कुल अलग हैं."
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मस्ती करने के अलावा, उन्हें पता है कि काम को कैसे करना है और उन्हें जो चाहिए वह वास्तव में हर दृश्य में दिख रहा है या नहीं."
तब्बू ने आगे कहा, "अगर मेरे दिमाग में कोई भी संदेह या सवाल रहता था तो अकीव उसे स्पष्ट तरीके से समझाते थे, ये सारी बातें एक निर्देशक के बारे में काफी कुछ बताती हैं. मैं भविष्य में उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगी. उम्मीद है कि वह एक सफल निर्देशक बनेंगे."
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)