Salman Khan Reached At Tara Sutaria And Ahan Shetty Tadap Premiere: सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खास दोस्त सलमान खान (Salman Khan) ने अपने एक्टर बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ प्रीमियर पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. बेहद अच्छे मूड में नजर आ रहे सलमान और आयुष (Salman And Aayush) की हाल ही फिल्म 'अंतिम' रिलीज हुई है. ऐसे में सलमान का आयुष के साथ प्रीमियर पर आना तो बनता ही है. 'तड़प की खास स्क्रीनिंग पर हमें हंसते-मुस्कुराती हुई काजोल भी दिखाईं दीं. काजोल बाद में 'तड़प' से डेब्यू कर रहे अहान शेट्टी और अहान की मां के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं. रेड कार्पेट पर अहान शेट्टी (Ahan Shetty) कभी अपनी रियल गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ तो कभी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ तो कभी अपने परिवार वालों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दिये.
मशहूर क्रिकेटर और सुनील शेट्टी के होने वाले दामाद केएल राहुल (KL Rahul) भी अहान शेट्टी और पूरे शेट्टी परिवार को बधाई देने पहुंचे थे. केएल राहुल के अलावा हमें प्रीमियर के मौके पर और भी क्रिकेटर्स और खिलाड़ी रेड कार्पेट पर नजर आए. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) और उनके क्रिकेटर भाई क्रुणाल पंडया (Krunal Pandya) ने एक साथ रेड कार्पेट पर एंट्री मारी. रॉबिन उथप्पा और क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अपनी-अपनी पत्नी के साथ प्रीमियर पर पहुंचे तो इरफान पठान और पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लई अकेले-अकेले ही शेट्टी परिवार को बधाई देने आए थे. मशहूर टेनिस खिलाड़ी रहे लिएंडर पेस अपनी मौजूदा गर्लफ्रेंड किम शर्मा संग रेड कार्पेट पर दिखाई दिये.
चलिए, अब एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों की बात करते हैं. सलमान खान, सुनील शेट्टी के अच्छे दोस्ते होने के नाते प्रीमियर की शान बढ़ाई तो सलमान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaz Khan) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से नहीं चूके. 'मैंने प्यार किया' के जरिए सलमान की पहली हीरोइन बनीं भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय और एक्टर बेटे अभिमन्यु दासानी के साथ प्रीमियर की शान बढ़ाई. मजे की बात है कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड उलिया वंतूर तो यहां नहीं आईं, मगर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी जरूर रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाती नजर आईं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद तमाम तरह के इल्जामों का सामना करने वाली और एक महीने तक सलाखों के पीछे रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक लम्बे अर्से बाद किसी सार्वजनिक इवेंट का हिस्सा बनीं. वो मुस्कुराते हुए 'तड़प' के प्रीमियर पर आईं और हाथ जोड़ते हुए फिल्म देखने के लिए जल्दबाजी में रेड कार्पेट से निकल गईं.
अर्जुन रामपाल अपनी लिव इन पार्टनर गैब्रियला, ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी, रितेश देशमुख पत्नी जिनेलिया डिसूजा, जैकी श्रॉफ पत्नी आएशा श्रॉफ अरशद वारसी, पत्नी मारिया गोरेटी, समीरा रेड्डी अपने पति अक्षय वर्दे, हिमेश रेशमिया अपनी अर्धांगिनी सोनिया कपूर, रेमो डिसूजा अपनी वाइफ लिजेल डिसूजा, जाएद खान अपनी बेटर हाफ मलायका पारेख के साथ प्रीमियर में खास मेहमान के तौर पर पहुंचे. यहां संगीतकार अनू मलिक अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दिए, तो अनुपम खेर अकेले ही शेट्टी परिवार को बधाई देने पहुंचे थे.
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) अपनी पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) और अपने एक्टर भतीजे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ रेड कार्पेट पर साथ-साथ तस्वीरें खिंचवाते दिखे. यहां हमें हर्षवर्धन कपूर और अभिषेक बच्चन की भी खूब बॉन्डिंग देखने को मिली. इससे पहले कि अभिषेक बच्चन रेड कार्पेट की तरफ अपने कदम बढ़ाते, वो गेट पर ही हर्षवर्धन कपूर के साथ लम्बी गुफ्तगू करते दिखाई दिए.
फिल्म के प्रीमियर पर टीवी के भी कुछ जाने-माने सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. टीवी से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली मौनी रॉय, रोनित और रोहित रॉय, तनाज और बख्तियार ईरानी, गौतम गुलाटी, विंदु, अपने पति संग्राम सिंह के साथ पायल रोहतगी भी फिल्म के प्रीमियर में शिरकत की.
अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) डायरेक्टर संजय गुप्ता की अगली फिल्म 'विस्फोट' में नजर आएंगे. फरदीन संजय और उनकी पत्नी अनु के साथ रेड कार्पेट पर अवतरित हुए. अगर अन्य फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं की बात करें तो 'तड़प' के डायरेक्टर मिलन लुथरिया और निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म '83' के निर्देशक कबीर खान, फिल्म 'चेहरे' के डायरेक्टर रूमी जाफरी, निर्देशक अनीज बज्मी, इम्तियाज अली, नितेश तिवारी, निर्माता भूषण कुमार आदि भी प्रीमियर के खास आमंत्रितों में शामिल थे.
ये भी पढ़ें...