News Maker of the Year 2024: ‘हीरामंडी’ के 'ताज' ताहा शाह को उनकी 'ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस' के लिए एबीपी न्यूज ने किया सम्मानित
News Maker of the Year 2024: आज हम इंडस्ट्री के उस सितारे की बात करने जा रहे हैं. जिसे अपनी पहचान बनाने के लिए पूरे 14 साल का स्ट्रगल करना पड़ा. फिर 'हीरामंडी' के जरिए वो लोगों के दिलों पर खूब छाए.
News Maker of the Year 2024:: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता हैं जो सितारों की फौज में कुछ अलग नजर आते हैं और अपनी उम्दा एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं. ताहा शाह बदुशा भी उन्हीं सितारों में से एक हैं जिन्होंने बेशक ज्यादा फिल्में नहीं की लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी टॉप एक्टर्स से कम नहीं है.
खास तौर पर साल 2024 ताहा शाह के लिए लकी रहा. इस साल उन्होंने संजय लीला भंसाली निर्देशित सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार से ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. ताहा को एबीपी न्यूज के 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स में उनकी परफॉर्मेंस के लिए 'ब्रेकथ्रू परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है.
‘हीरामंडी’ से ताहा शाह ने जीता दिल
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में यूं तो कई कलाकारों की भीड़ थी लेकिन इनमें ताहा शाह बदुशा अपने लिए अलग जगह बनाने में कामयाब रहे. इस वेब शो में ताजदार बलूच के किरदार ने उन्हें हर लडकी का ड्रीम क्रश बना दिया.
उनके शाही लुक और प्रभावशाली अंदाज ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर उनकी संजीदा अदाकारी भी सोने पर सुहागा जैसी रही और वे इस सीरीज की बदौलत ना केवल नेशनल क्रश बन गए बल्कि साल के ब्रेकथ्रू परफॉर्म भी बन गए.
View this post on Instagram
14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं ताहा
ताहा शाह बदुशा 14 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन उन्हें पहचान साल 2024 में आई ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से ही मिली. इस सीरीज की अपार सफलता के बाद ताहा शाह बदुशा की पॉपुलैरिटी में इतना इजाफा हुआ है कि ना केवल उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हुआ है बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गई है. हर कोई उनके साथ कोलैबोरेट करने के लिए कतार में लगा है.
फिलहाल अब हर कोई ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के ताजदार बलोच को नए किरदार में देखने का इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री में उनकी स्थिति की और मजबूत कर देंगे.
ये भी पढ़ें- ग्रीन फिशकट गाउन में मोरनी बनकर छाईं रूबीना दिलैक, एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर बना देगी दीवाना