मर्दानी फिल्म में विलेन का दमदार रोल निभाने वाले एक्टर ताहिर राज भसीन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि, जो कुछ भी सार्थक होता है उसमें समय लगता है और जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे ये समझ में आया था. 'मर्दानी' से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया. और हार नहीं मानी.


रिजेक्शन को हमेशा पॉजिटिव लेना चाहिए


ताहिर ने बताया कि, रिजेक्ट होने का मतलब था कि मुझे बेहतर होने की जरूरत है जो वर्कशॉप और घंटों प्रैक्टिस करने से होता है. उन्होंने कहा कि, शक्ति हिट होने में और आगे बढ़ने की इच्छा में निहित है. आज की दुनिया उस सरल संदेश के बारे में है जब हम सभी एक अप्रत्याशित समय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं. साहस के साथ आने वाले समय में परीक्षा के लिए खुद को बेहतर, फिटर और मजबूत बनाते है.



तापसी के साथ रोमांस करेंगे ताहिर


वर्कफ्रंट की बात करें तो ताहिर बहुत जल्द 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'बुलबुल तरंग' में सोनाक्षी सिन्हा और 'ये काली काली आंखें' के साथ वो श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे.


फिल्म 83 में भी आएंगे नजर


बताते चलें कि ताहिर कबीर खान की '83' में भी दिखाई देंगे, जिसमें वो एक महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 1983 भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप की जीत की कहानी है और इसमें रणवीर सिंह अंडरडॉग टीम के कप्तान कपिल देव के रूप में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Neena Gupta News: प्रेग्नेंट नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे फिल्ममेकर सतीश कौशिक, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा


Chandrashekhar Death: जूनियर आर्टिस्ट से हीरो बने चंद्रशेखर का लंबी बीमारी के बाद निधन